फाजिल्का रोड़ पर बेसहारा सांडों का आतंक, ढाबे पर की तोड़फोड़

Abohar News
सांकेतिक फोटो

लोगों ने नगर निगम से की बेसहारा सांडों से निजात दिलाने की मांग | Abohar News

अबोहर (सच कहूँ न्यूज)। एक ओर तो नगर निगम की ओर से शहर को बेसहारा पशुओं से मुक्त करवाने के बड़े-बड़े दावे किए जा रहे हैं, वहीं दूसरी और रविवार सुबह पुरानी फाजिल्का रोड़ (Fazilka Road) पर बेसहारा सांडों ने जमकर उत्पात मचाया और करीब आधा घंटे तक चली इनकी आपसी लड़ाई में एक ढाबा संचालक का हजारों रुपए का नुक्सान हो गया। बाद में लोगों ने बड़ी मुश्किल से इनको वहां से खदेड़ा। Abohar News

इस दौरान सड़क पर दोनों ओर से यातायात पूरी तरह से ठप्प रहा और आने-जाने वाले लोगों ने अपना रास्ता बदल लिया। इस बारे में प्राप्त जानकारी अनुसार पुरानी फाजिल्का रोड़ पर अक्सर ही बेसहारा सांडों का जमावड़ा रहता है। इसी के चलते रविवार सुबह कई सांड आपस में भिड़ गए। जिन्होंने एक ढाबा के बाहर रखा सारा सामान तोड़ दिया। जिसमें रोटी बनाने वाला तंदूर तथा बैंच व अन्य सामान शामिल है। सांडों की लड़ाई इतना विकराल हो गई कि आसपास के दुकानदार भी भयभीत हो गए। उन्होंने किसी प्रकार से लाठी डंडों आदि की मदद से सांडों को वहां से खदेड़ा। ढाबा संचालक सुखपाल ने बताया कि इस घटना में उसका हजारों रुपए का नुक्सान हो गया। यहां के दुकानदारों ने बताया कि अक्सर ही यह सांड यहां पर लड़ते हुए लोगों व राहगीरों को नुक्सान पहुंचाते हैं। उन्होंने नगर निगम से उन्हें इन बेसहारा सांडों से निजात दिलाने की मांग की है। Abohar News

यह भी पढ़ें:– नारायण खेड़ा किसान धरने पर, 16 अगस्त को हाईवे जाम की चेतावनी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here