WHO Health Summit: नई दिल्ली। राजधानी स्थित भारत मंडपम में आयोजित विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) के पारंपरिक चिकित्सा विषयक वैश्विक शिखर सम्मेलन के दौरान एक अप्रत्याशित स्थिति सामने आई, जब सम्मेलन स्थल से प्रतिनिधियों सहित कई लोगों को बाहर निकाला गया। समाचार एजेंसी पीटीआई द्वारा जारी वीडियो में देखा गया कि प्रतिनिधि कन्वेंशन सेंटर से बाहर आते दिखाई दिए। Delhi News
डीडी न्यूज़ के अनुसार, भारत 17 से 19 दिसंबर तक डब्ल्यूएचओ के पारंपरिक चिकित्सा पर दूसरे वैश्विक शिखर सम्मेलन की मेज़बानी कर रहा है। इस अंतरराष्ट्रीय आयोजन में दुनिया भर से नीति-निर्माता, वैज्ञानिक, शोधकर्ता, चिकित्सक और पारंपरिक व स्वदेशी ज्ञान के जानकार शामिल हुए हैं। सम्मेलन का उद्देश्य समग्र स्वास्थ्य और कल्याण के भविष्य को लेकर गहन विचार-विमर्श करना है।
“संतुलन की पुनर्स्थापना” पर केंद्रित विमर्श | Delhi News
तीन दिवसीय यह सम्मेलन विश्व स्वास्थ्य संगठन और आयुष मंत्रालय के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित किया जा रहा है। नई दिल्ली में हो रहे इस आयोजन का मुख्य विषय है — “संतुलन की पुनर्स्थापना: स्वास्थ्य और कल्याण का विज्ञान एवं व्यवहार”। यह शिखर सम्मेलन वर्ष 2023 में गुजरात के गांधीनगर में आयोजित पहले संस्करण के बाद दूसरा अवसर है।
सरकार की ओर से बताया गया कि यह सम्मेलन ऐसे दौर में आयोजित हो रहा है, जब वैश्विक स्वास्थ्य प्रणालियाँ अनेक चुनौतियों से जूझ रही हैं। स्वास्थ्य सेवाओं तक असमान पहुँच, पर्यावरणीय दबाव और दीर्घकालिक बीमारियों की बढ़ती संख्या ने इन प्रणालियों पर अतिरिक्त भार डाल दिया है। इस पृष्ठभूमि में, सम्मेलन की चर्चाएँ पारंपरिक चिकित्सा की भूमिका को सुदृढ़ करने, उसे वैज्ञानिक प्रमाणों, नैतिक प्रशासन और मान्य चिकित्सकीय पद्धतियों से जोड़ने पर केंद्रित हैं। Delhi News















