सैकड़ों लोग ठंड में तिरपाल, टीन के नीचे रात गुजारने को विवश

सहारनपुर (सच कहूँ न्यूज)। उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले में ऐसे सैकड़ों निर्धन और आवासहीन लोग हैं जो प्रधानमंत्री आवास योजना में लाभान्वित होने से वंचित रह गए हैं और ठंड में तिरपाल और टीन की छत के नीचे रात गुजारने को मजबूर हो रहे हैं। पीएम आवास योजना से वंचित कुछ लोगों ने आज बताया कि विभागीय धांधलेबाजी के चलते पात्र होने के बावजूद उनका नाम आवंटित सूची में शामिल नहीं है। इस मामले पर नगरीय आवास योजना की परियोजनाधिकारी रजनी पुंडीर ने कहा कि अभी शासन ने उनके द्वारा भेजे गए 14010 आवेदन को रोका हुआ है और वह तत्काल इन लोगों के मामलों को स्वयं देखेंगी और जांच के बाद पात्रता पाए जाने पर सूची में शामिल कर शासन को भेजेंगी।

क्या है मामला

सहारनपुर नगर और जिले के अन्य कस्बों में पांच डिग्री तापमान में बिना आवास के सैकड़ों लोग सर्दी की ठिठुरन भरी रात प्लास्टिक की पन्नी, तिरपाल और टीन की छत के नीचे गुजारने को विवश हैं। सहारनपुर नगर के हकीमपुरा में 68 वर्षीय विधवा महिला सुनहरी के पास टीन की छत डला मकान हैं उसमें दरवाजा भी नहीं है। उसने और उसके बेटे ने बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना के लिए वे कई बार आवेदन कर चुके हैं। उन्होंने थक-हारकर इस योजना का लाभ मिलने की उम्मीद ही छोड़ दी है। इसी क्षेत्र में रामजीलाल के पास भी टीन की छत का मकान है। वह तीन बार आवास के लिए आवेदन कर चुके हैं लेकिन उन्हें पात्र सूची में क्यों नहीं शामिल किया गया, उन्हें नहीं मालूम की असली वजह क्या है।

50 हजार की पहली किश्त

वार्ड नंबर-8 में अमन कुमार टीन डालकर एक छोटे से मकान में रह रहे हैं। दीवारें बिना प्लास्तर की हैं। अमन ने बताया कि वह चार बार आवेदन कर चुके हैं। विभागीय अधिकारियों ने उनकी जांच की और उन्हें अपात्र घोषित कर दिया। उन्होंने मकान की उम्मीद छोड़कर हालात से समझौता कर लिया है। ऐसे लोगों का कहना है कि शासन-प्रशासन उनकी हालत को नहीं देख रहा है और न ही उन पर तरस खा रहा है। अधिकारी और कर्मचारी दफ्तरों से बाहर निकलकर जमीनी हकीकत नहीं देखना चाहते। परियोजना अधिकारी पुंडीर ने बताया कि शासन में 14010 आवेदन होल्ड पर हैं।

एक-डेढ़ साल हो गया है कोई स्वीकृति नहीं मिली है। पूरे जिले में 1518 आवेदन स्वीकृत हुए हैं जिनमें से 116 आवेदन नई बनी नगर पंचायत छुटमलपुर के हैं। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना में लाभार्थी को तीन किश्तों में ढाई लाख रूपए मिलते हैं। जब से यह योजना शुरू हुई हैं तब से सहारनपुर जनपद में कुल 25044 लाभार्थियों को आवास के लिए स्वीकृत किया गया है। जिनमें से सभी को 50 हजार की पहली किश्त का भुगतान हो चुका है और 24543 को तीनों किश्तें मिल चुकी हैं। उन्होंने बताया कि कई बार स्वीकृत धनराशि की किश्त मिलने में विलंब हो जाता है और करीब एक-डेढ़ साल से तो किसी भी नए लाभार्थी का नाम पात्रता सूची में नहीं आ पाया है।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here