हड्डारोड़ी से परेशान मोहल्लावासी, नाकरीय जीवने जीने को मजबूर

Abohar News
अबोहर। प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए रामनगर निवासी।

कई बार प्रशासन के ध्यानहित लाया जा चुका है मामला, नगर निगम अमला फेल साबित हुआ

अबोहर (सच कहूँ न्यूज)। मुख्य शिवपुरी के साथ बनी हड्डारोड़ी को उठाने की मांग कर रहे राम नगर के बाशिंदों की ओर से हाईकोर्ट तक का खटखटाया जा चुका है, लेकिन इसके बावजूद हड्डारोड़ी ज्यों की त्यों चल रही है। हालांकि मोहल्लावासियों की ओर से डीसी के ध्यान में उक्त मामला लाया गया। हालात ये है कि हड्डारोड़ी से उठने वाली दुर्गंध के कारण आमजन भारी परेशानी झेल रहा है। लोगों ने सरकार व प्रशासन इस ओर ध्यान देने की मांग करते हुए हड्डारोड़ी को उठवाने की मांग की है। Abohar News

मोहल्ले के बाशिंदे भारत शाक्य पुत्र सरवन कुमार ने बताया कि हड्डारोड़ी के कारण सिर्फ रामनगर के बाशिंदे परेशान नहीं है, बल्कि तारा स्टेट कॉलोनी, इंदिरा नगरी के लोगों सहित आसपास के आमजन को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इस मुद्दे को लेकर गत वर्ष 27 सितंबर को पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट के न्यायाधीश सुधीर मित्तल की अदालत में एक अपील दायर की गई। अदालत की ओर से उक्त मामले में अपना फैसला सुनाते हुए 8 सप्ताह के भीतर उक्त हड्डारोड़ी को यहां से उठाने के निर्देश दिए थे, तब निगम अमले की ओर से मिट्टी से उक्त रास्ता बंद करवा दिया, लेकिन मृत पशु फेंकने वाले लोगों ने मिट्टी को वहां से हटवा दिया।

भारत ने बताया कि वह उक्त मसले को नगर निगम की मेयर कम डीसी डॉ. सेनू दुग्गल के समक्ष भी उठा चुके हैं, तब डीसी की ओर से वहां पर एंट्री गेट पर तीन-तीन गड्ढे करवा दिए गए, ताकि वह लोग पशु न फेंक सके, लेकिन इसके बावजूद उक्त लोगों ने रास्ते को भरकर दोबारा मृत पशु फेंकने शुरू कर दिए। लोगों की ओर से हड्डारोड़ी हटाने की मांग को लेकर कुछ माह पहले प्रदर्शन भी किया था, पर अभी तक हड्डारोड़ी ज्यों की त्यों पड़ी है। हालात इतने खराब है कि हड्डारोड़ी की दुर्गंध के कारण लोगों को काफी परेशानी हो रही है। Abohar News

लोग पिछले काफी समय से हड्डारोड़ी को हटवाने की मांग कर रहे हैं, लेकिन प्रशासन से लेकर निगम अमला उक्त हड्डारोड़ी को बंद नहीं करवा पाया। हाईकोर्ट का आदेश भी लागू करवाने में निगम अमला फेल साबित हुआ है। भारत ने बताया कि इस संबंधी गत वर्ष नगर निगम से आरटीआई के माध्यम से जानकारी भी मांगी गई थी, लेकिन निगम दफ्तर का जवाब आता है कि इस संबंधी मांगी गई जानकारी दफ्तर में उपलब्ध नहीं है। मोहल्लावासियों ने मांग करते हुए कहा कि जल्द से जल्द हड्डारोड़ी को यहां से हटवाया जाए, ताकि नर्क भरी जिंदगी जी रहे लोगों को राहत मिल सके।

यह भी पढ़ें:– लूट के आरोपी को सात वर्ष का कठोर कारावास

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here