Haryana Punjab Weather Alert:सच कहूँ/संदीप सिंहमार। चंडीगढ़/हिसार। पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से हरियाणा, पंजाब और राजस्थान में एक बार फिर मौसम बदलने जा रहा है। इस दौरान राज्य के विभिन्न हिस्सों में आंशिक बादलवाई रहेगी एवं उत्तर-पूर्वी हवाएं चलेंगी, जिससे दिन के तापमान में मामूली गिरावट तथा रात के तापमान में हल्का इजाफा देखने को मिलेगा। मौसम विभाग के बुलेटिन के अनुसार इन राज्यों में हल्के से मध्यम स्तर की बारिश की भी संभावना है।
आईएमडी के अनुसार पश्चिमी विक्षोभ का आंशिक असर उत्तर-पश्चिमी भारत के पहाड़ी क्षेत्रों समेत हरियाणा, पंजाब और राजस्थान के उत्तरी अंचलों में 28-29 अक्टूबर के दौरान देखने को मिल सकता है। हालांकि वर्षा या ओलावृष्टि जैसी कोई गंभीर संभावना नहीं जताई गई है, परंतु ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में लोगों को बदलते मौसम की सतर्कता बनाए रखने की सलाह दी गई है। भारत मौसम विभाग के मुताबिक 30 अक्टूबर से 2 नवंबर के बीच इन राज्यों में मौसम आमतौर पर शुष्क रहेगा। दिन के तापमान में 1-2 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी तो हो सकती है, लेकिन रात का तापमान हल्की गिरावट के साथ ठंडक का अहसास बढ़ा सकता है। इस दौरान उत्तर एवं उत्तर-पश्चिमी दिशा से हल्की से मध्यम गति की हवाएं चलेंगी, जो खुले मौसम में सुबह व देर शाम की ठंड का अहसास होगा।
मौसम विभाग ने विशेष रूप से किसानों को सलाह दी है कि वे फसलों की सिंचाई, कीटनाशी छिड़काव तथा अन्य कृषि गतिविधियां तापमान और नमी की वर्तमान तथा आगामी दशाओं के अनुरूप ही नियोजित करें। साथ ही शहरी व ग्रामीण सभी नागरिकों को बदलता मौसम व हल्की सर्दी के प्रति सतर्क रहने, बुजुर्ग व बच्चों की विशेष देखभाल करने और मौसम अपडेट पर ध्यान दिए जाने का अनुरोध किया गया है। दक्षिण-पूर्वी बंगाल की खाड़ी में बना गहरा अवदाब तीव्र होकर चक्रवाती तूफान मोंथा बन गया है। इसके आगामी 24 घंटे में और तीव्र होकर आंध्रप्रदेश तट की ओर तीव्र चक्रवाती तूफान के रूप में पहुंचने की प्रबल संभावना है। इस बदलते मौसम के प्रभाव से दक्षिणी व पूर्वी भागों सर्वाधिक असर 28 व 29 अक्टूबर को होने की संभावना है। 28 व 29 अक्टूबर को उदयपुर, कोटा, अजमेर, जोधपुर, जयपुर व भरतपुर संभाग के कुछ जिलों में गरज-चमक के साथ मध्यम से तेज बारिश होने की संभावना है। हरियाणा,पंजाब व राजस्थान बारिश की गतिविधियों में 29 अक्टूबर से कमी होने की संभावना है। हालांकि, दक्षिणी व पूर्वी भागों में हल्की-मध्यम बारिश की गतिविधियां 29-30 अक्टूबर को भी जारी रहने की उम्मीद है।
निचले इलाकों के लोगों को सतर्क रहने की अपील | Haryana Punjab Weather Alert
भारत मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार बंगाल की खाड़ी में बन रहा चक्रवाती तूफान मोंथा तेजी से मजबूत हो रहा है और यह एक गंभीर चक्रवाती तूफान में बदल सकता है। पूवार्नुमान के मुताबिक, यह तूफान शाम या रात तक काकीनाडा के पास, मछलीपट्टनम और कलिंगपट्टनम के बीच तट से टकरा सकता है। इस दौरान हवा की रफ्तार 90 से 100 किलोमीटर प्रति घंटा रहने की संभावना है, जबकि तेज झोंके 110 किलोमीटर प्रति घंटा तक पहुंच सकते हैं। इसके साथ ही तटीय आंध्र प्रदेश और आसपास के ओडिशा के इलाकों में भारी बारिश की चेतावनी दी गई है। प्रशासन ने संवेदनशील और निचले इलाकों के लोगों को सतर्क रहने की अपील की है।















