
Haryana-Punjab Weather News: हिसार, सच कहूँ/संदीप सिंहमार। उत्तर भारत में बारिश को लेकर अब परिस्थिति अनुकूल बन गई है। वर्तमान में दक्षिण-पश्चिम मानसून टर्फ लाइन पंजाब व हरियाणा से गुजर रही है। यही वजह है कि आगामी दिनों में हरियाणा व पंजाब में बारिश का दौर जारी रहेगा। मंगलवार को भी हरियाणा, पंजाब,राजस्थान में हल्के से मध्यम स्तर की बारिश हुई। पूर्वी राजस्थान में कहीं कहीं पर हल्की से मध्यम वर्षा दर्ज की गई व एक दो स्थानों पर भारी वर्षा दर्ज की गई। पश्चिमी राजस्थान में कुछ स्थानों पर मेघगर्जन/वज्रपात के साथ हल्की से मध्यम बारिश हुई। राजस्थान राज्य में सर्वाधिक वर्षा विजयनगर अजमेर में 103 मिलीमीटर दर्ज की गई। सर्वाधिक अधिकतम तापमान श्रीगंगानगर में 39.9 डिग्री सेल्सियस रहा। भारत मौसम विभाग के जयपुर मौसम विज्ञान केंद्र के बुलेटिन के मुताबिक कम दबाव का क्षेत्र पश्चिम बंगाल के ऊपर बना हुआ है। इसके आगामी 2-3 दिनों में धीरे-धीरे पश्चिम-उत्तर-पश्चिम दिशा में आगे बढ़ने की संभावना है। वर्तमान में मानसून ट्रफ लाइन पंजाब-हरियाणा से होकर गुजर रही है। मंगलवार को भरतपुर,कोटा, जयपुर, उदयपुर व बीकानेर संभाग में कहीं-कहीं मेघगर्जन के साथ हल्की से मध्यम बारिश हुई।
राजस्थान में कल से फिर भारी बरसात
पूर्वी राजस्थान में 10 जुलाई से जबकि पश्चिमी राजस्थान में 12 जुलाई से भारी बारिश की गतिविधियों में बढ़ोतरी होने की प्रबल संभावना है। 10 जुलाई को कोटा, भरतपुर संभाग में कहीं-कहीं भारी बारिश होने व 11-12 जुलाई को कोटा, भरतपुर, जयपुर, अजमेर व उदयपुर संभाग में कहीं-कहीं भारी व अतिभारी बारिश होने की संभावना है। पश्चिमी राजस्थान के जोधपुर संभाग में आगामी 3-4 दिन मौसम मुख्यरूप से शुष्क रहने तथा बीकानेर संभाग में कहीं-कहीं हल्की मध्यम बारिश होने की संभावना है। 12 जुलाई से पश्चिम राज में भी बारिश की गतिविधियों में बढ़ोतरी होने की संभावना है। Haryana-Punjab Weather News