
Haryana Punjab Weather Alert:हिसार, सच कहूँ/संदीप सिंहमार। मध्य व दक्षिणी भारत से मानसून की वापसी रुकने के साथ ही देश भर में मौसम बदला बदला नजर आ रहा है। तरफ जहां पहाड़ी क्षेत्र विशेष कर कश्मीर में बर्फबारी शुरू हो गई है। वहीं दूसरी ओर वेस्टर्न डिस्टरबेंस व चक्रवातीय परिसंचरण के असर से संपूर्ण उत्तर भारत में 3 दिन बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।
इसके साथ-साथ महाराष्ट्र व गुजरात के तटीय क्षेत्रों में अरब सागर में उठे साइक्लोन शक्ति का भी खतरा बना हुआ है। हालांकि अभी तक इन इलाकों में शक्ति का प्रभाव दिखाई नहीं दे रहा। लेकिन साइक्लोन कब अपना रास्ता बदल ले इसके बारे में हर 24 घंटे में अपडेट जारी होता है। इस पूरे मौसमी सिस्टम का असर उत्तरभारत में भी दिखाई देगा। हरियाणा और दिल्ली एनसीआर में 5 से 7 अक्टूबर के बीच मौसम विभाग ने तेज बारिश के साथ ओलावृष्टि की संभावना जताई है। यह स्थिति पश्चिमी विक्षोभ के तेजी से सक्रिय होने के कारण होगी, जो जम्मू कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, पंजाब और हरियाणा के अनेक क्षेत्रों में आंधी-तूफान के साथ भारी बारिश लेकर आएगा। 8 अक्टूबर को उत्तराखंड में भी इसी प्रकार का मौसम बना रहेगा। मौसम विभाग के अनुसार उत्तर पश्चिम से ठंडी हवाओं के आने से तापमान में काफी गिरावट होगी, जिससे लोगों को ठंडक महसूस होगी।
Expressway News: दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे भी पड़ जाएगा छोटा! यहां बन रहा है सबसे बड़ा एक्सप्रेसवे
राजस्थान के ऊपर बना साइक्लोनिक सरकुलेशन | Haryana Punjab Weather Alert
चौधरी चरणसिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय के कृषि मौसम विज्ञान विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. मदन खीचड़ ने बताया कि पश्चिमीविक्षोभ के आंशिक प्रभाव तथा बंगाल की खाड़ी में बने एक कम दबाव का क्षेत्र बनने तथा राजस्थान के ऊपर एक साइक्लोनिक सकुर्लेशन बनने से नमी वाली हवाएं उत्तर पश्चिमी क्षेत्रों की तरफ आने की संभावना से हरियाणा व आसपास के मौसम में 4 अक्तूबर रात्रि से बदलाव होने की संभावना है। इन मौसमी सिस्टमों के प्रभाव से राज्य में 5 अक्टूबर से 7 अक्टूबर के दौराज ज्यादातर क्षेत्रों में हवाओं व गरजचमक के साथ हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है। इस दौरान कुछ एक क्षेत्रों में तेज बारिश की संभावना बन रही है। परंतु 8 अक्टूबर दोपहर बाद से मौसम साफ हो जाने तथा हवाओं में फिर से बदलाव उत्तर व उत्तर पश्चिमी होने से तापमान में गिरावट होने की संभावना है।