लुधियाना में सड़कों में दरारों से दहशत में लोग

Ludhiana
लुधियाना में सड़कों में दरारों से दहशत में लोग

क्षेत्रवासियों का अनुमान सीवरेज गैस हो सकती है कारण

Ludhiana। गुरुवार को जिले के शिमलापुरी के कोट मंगल सिंह क्षेत्र में कई स्थानों पर सड़कों में दरारें आने का मामला सामने आया है। दरारें आने से क्षेत्रीय लोग दहशत में हैं। क्षेत्र के लोग अनुमान लगा रहे हैं कि ऐसा सीवर में gas leak होने के कारण हो सकता है। उनके अनुसार गैस जमीन को उखाड़कर बाहर आने का रास्ता बना रही है। वहीं दूसरी ओर नगर निगम अधिकारियों ने लोगों के अनुमान को गलत ठहराते हुए दावा किया है कि सड़कों में दरारें हवा पास न होने कारण आ रही हैं।

इस संबंध में क्षेत्र निवासियों का कहना है कि सीवर गैस उनके लिए समस्याएं उत्पन्न कर सकती है। उन्होंने शक जाहिर करते हुए कहा कि गैस दबाव के कारण सीवर का मेन हॉल भी उल्टा हो गया है और सड़कें भी उपर को उठ गई हैं। उनका मानना है कि चारों ओर सड़कें होने के कारण शायद गैस को बाहर निकलने की जगह नहीं मिली होगी जिस कारण से सड़कों में दरारें आ गई हैं। उन्होंने बताया कि सड़कें अपने स्तर से डेढ़ फीट तक उपर आ गई हैं। एक एक्टिविस्ट के अनुसार सीवर गैस से ऐसा संभव हो सकता है लेकिन इसको ग्यासपुरा की घटना से जोड़ना सही नहीं होगा। क्योंकि सीवर में गैस बहुत खतरनाक होती है जिसे सहन करना बहुत मुश्किल होता है लेकिन उससे बचने का पर्याप्त समय इंसान को मिल जाता है। वहीं ग्यासपुरा के हालात इसके उलट थे।

नगर निगम अधिकारियों के अनुसार क्षेत्र की सड़कों में जो दरारें हैं उसका कारण गैस रिसाव नहीं है। उनके अनुसार सड़क 6 माह पहले ही बनाई गई हैं। सड़क के नीचे वेंटिलेशन की कमी के कारण सड़कों में दरारें आई हैं।