
पट्यालवी भविष्य में ब्लैक आऊट व मॉक ड्रिल की होने वाली गतिविधी में दें सहयोग: डॉ. प्रीती
पटियाला (सच कहूँ/खुशवीर सिंह तूर)। Patiala News: डिप्टी कमिशनर डॉ. प्रीती यादव ने 7 मई को जिले में ब्लैक आऊट व नागरिक सुरक्षा की करवाई गई मॉक ड्रिल दौरान जिला निवासी नागरिकों द्वारा दिए गए सहयोग के लिए धन्यवाद किया। डिप्टी कमिशनर ने भरोसा दिया कि पूरा जिला प्रशासन अपने नागरिकोंं की सुरक्षा यकीनी बनाने के लिए संजीदा है, इसलिए लोग किसी भी तरह की अफवाहों पर विश्वास न करें, बल्कि जिला प्रशासन द्वारा अपने अधिकारित स्रोतों द्वारा मुहैया करवाई जाने वाली जानकारी पर ही विश्वास करें। Patiala News
डॉ. प्रीती यादव ने कहा कि ब्लैक आऊट दौरान उन्होंने देखा कि फलों व सब्जियों की रेहड़ियां, फड़ियों सहित बहुत सी दुकानों व अन्य व्यापारिक विभागों में विभिन्न तरह की लाईटें जलती रहीं व कई जगहों पर सीसीटीवी कैमरों व सोलर लाईटें भी जलती रहीं, जिसके लिए लोग भविष्य में अपनी व अन्य नागरिक सुरक्षा के लिए जिला प्रशासन द्वारा दी हिदायतोंं की गंभीरता से पालना यकीनी बनाएं। उन्होंने कहा कि ब्लैक आऊट व अन्य नागरिक सुरक्षा गतिविधियां लोगों की सुरक्षा के लिए करवाई जाती हैं। इसलिए हर नागरिक प्रशासन को सहयोग करना भी यकीनी बनाया जाए। उन्होंने संबंधित विभागों को भी हिदायत दी कि वह ब्लैक आऊट की आगामी किसी भी स्थिति में तुरंत हरकत में आएं।
डीसी ने बताया कि ब्लैक आऊट व सिविल डिफैंस मॉक ड्रिल, हवाई हमलों की चेतावनी वाले सायरन बजने की सूरत में सुरक्षा बलों व आमजन की भूमिका व जिम्मेवारियों को समझने में मदद करती है। इसलिए भविष्य में ऐसा होने की सूरत में लोग सावधानियां बरतें व सोशल मीडिया पर अफवाहें फैलाने से भी गुरेज करें। डॉ. यादव ने कहा कि लोग ऐसी ड्रिल को गंभीरता से लें क्योंकि यह आपको एमरजैंसी के लिए तैयार करता है। ड्रिल दौरान शांत व सहयोगी रवैया रखें व यह यकीनी बनाएं कि बच्चे, बुजुर्ग च पालतू जानवर आपकी एमरजैंसी तैयारी योजना का हिस्सा हैं। Patiala News
यह भी पढ़ें:– डिप्टी स्पीकर डॉ. कृष्ण मिड्ढा ने निभाया इंसानियत और डॉक्टर का धर्म, सड़क हादसे में घायल को खुद पहुंचाया अस्पताल और किया इलाज