मीरापुर (सच कहूं न्यूज़/कोमल प्रजापति)। भगवन्त ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूसन्स (Bhagwant Group of Institutions) में पर्सनैलिटी डेवलपमेंट क्लब की एक्टिविटी के अवसर पर जनरेशन गैप पर 5 मिनट की प्रस्तुति प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमे सलोनी ने प्रथम स्थान और द्वितीय स्थान प्रियांशु ने और तृतीय स्थान भावना राठी ने, अभिषेक देशवाल, प्रशांत कुमार, दिव्या, तनु , सचिन कुमार आदि छात्र कार्यक्रम का हिस्सा बने।
कार्यक्रम का संचालन कशिश ने किया। इस मौके पर संस्था के निदेशक डॉ लोकेश बंसल और डॉ विजया डी नर्सिंग विभाग की प्रचार्या , फार्मेसी विभागध्यक्ष डॉ संदीप दरबारी ने सभी छात्र और छात्राओ को बताया की यह पर्सनैलिटी डेवलपमेंट क्लब सभी छात्रों को अपने सोचने, बोलने, समझाने के निर्माण का का हिस्सा बनने से हम बेहतर छात्र बन सकते है। किसी दबाव के आगे झुके नहीं बल्कि पूरे विश्वास से उसका सामना करें। इसमें या तो आप विजयी होंगे या फिर जीवन के लिए कुछ अमूल्य सीखेंगें। सभी छात्र और छात्राओं को अंशिका अग्रवाल और रिहाना ने जज किया। और उत्तीर्ण छात्रों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर कार्यक्रम की संयोजिका भावना शर्मा, अंशिका अग्रवाल, अंकुर चंद्रा, वतन कुमार, विशाल,आदि उपस्थित रहे। Miranpur News
यह भी पढ़ें:– भाजपा की नीति ‘गरीबों से खींचना और उद्योगपतियों को सींचना’: कांग्रेस















