भाजपा की नीति ‘गरीबों से खींचना और उद्योगपतियों को सींचना’: कांग्रेस

Priyanka
जनता को कर्ज में डुबोकर देश का भला नहीं कर रही सरकार : प्रियंका

जयपुर (गुरजंट धालीवाल)। Priyanka Gandhi Vadra’s Visit To Ranthambore: राष्ट्रीय महासचिव, कांग्रेस प्रियंका गांधी वाड्रा शुक्रवार शाम को सवाई माधोपुर पहुंची हैं। वे सिकराय में जनसभा के बाद रणथम्भौर पहुंची। इस अवसर पर उनके साथ कांग्रेस नेता धीरज गुर्जर भी मौजूद थे। बताया जा रहा है कि प्रियंका गांधी का यहाँ दो से तीन दिन रूकने का कार्यक्रम प्रस्तावित है। Jaipur News

इससे पहले कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) ने केंद्र में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी व प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि इनका ध्यान जनता की भलाई पर नहीं, बल्कि किसी तरह सत्ता में बने रहने पर है। प्रियंका ने कहा, ‘‘इनकी नीति बन गई है गरीबों से खींचना और बड़े-बड़े उद्योगपतियों को सींचना।’’ प्रियंका दौसा जिले के सिकराय में जनसभा को संबोधित कर रही थीं। Jaipur News

उन्होंने कहा, ‘(राजस्थान में) जब इनकी (भाजपा की) सरकार थी, तो प्रदेश में इन्होंने कितनी योजनाएं दीं? ईआरसीपी का वादा क्यों नहीं पूरा किया अभी तक? मसला साफ है, मोदी जी का ध्यान, भाजपा का ध्यान आपकी भलाई पर नहीं है- किस तरह से सत्ता में रहना है, किस तरह से अपने आप को मजबूत करना है- यही है उनका एक मात्र लक्ष्य। और इसी पर उनका ध्यान है।’ उन्होंने कहा, ‘‘इनकी नीति बन गई है। आप पिछले दस साल में देखिए ङ्घनीति बन गई है, गरीबों से खींचना और बड़े-बड़े उद्योपतियों को सींचना।’’ उन्होंने कहा, ‘‘भाजपा के नेता अपने अहंकार व अपने मान-सम्मान को बढ़ाने तथा अपने उद्योगपति मित्रों के लिए काम कर रहे हैं।’’ Jaipur News

यह भी पढ़ें:– Israel Hamas War Impact: जिधर देखो चीख पुकार, क्रूरता के लिए कौन जिम्मेदार?