संदीप पेपर मिल के प्रदूषण के चलते एनजीटी में याचिका दायर

Noida News
आसपास लगे सेक्टर वासियो को प्रदूषण के चलते बहुत परेशानियाँ झेलनी पड़ रही।

विभिन्न बीमारियों से कई लोगों की जा चुकी है जान और कई बीमार

नोएडा (सच कहूँ न्यूज)। हरोला की नज़दीक लगे संदीप पेपर मिल ए -20 सेक्टर 6 नोएडा के ख़िलाफ़ एनजीटी कोर्ट में याचिका दायर की है। उक्त पेपर मिल के प्रदूषण (Pollution) की वजह से गांव हरौला के काफी लोग मौत की आगोश में हो चुके हैं और गांव में अभी भी टीवी, कैंसर, सास, आदि बीमारियों से पीड़ित हैं।

गौरतलब है कि ग्राम हरौला वआसपास ग्रामों एवं सेक्टर वासियो में प्रदूषण से अन्नय बीमारी से कई जाने जा चुकी है।और अभी भीं हर घरो में सॉस ,दिल , कैंसर , टीबी , दमा, आँखों से अंधापन ,आदि से हरोला व अन्य आसपास लगे सेक्टर वासियो को प्रदूषण के चलते बहुत परेशानियाँ झेलनी पड़ रही है। उक्त कंपनी की वजह से काफी लोग मौत की आगोश में खो चुके हैं, क्योंकि कंपनी से निकलने वाला धुआ इतना खतरनाक होता है, कि वह कैंसर, दमा, टीवी आदि बीमारियों को दावत देता है।

साथ ही पानी लेवल ग्राउंड 300 फुट नीचे व वो भी प्रदूषित ज़हर हो जाने से जीना दूभर है | (Noida News)
  • उक्त पानी से नाहना, कपड़े धोना भी नहीं कार सकते।
  • हज़ारो मोते हो चुकी है।

ख़तरनाक बीमारियों से तभी निजात मिल सकती है जब सेक्टर 6 स्थित संदीप पेपर मिल को दूसरी जगह खुले में स्थापित किया जाए, जहां आसपास आबादी ना हो।

गांव वालों का आरोप है कि अगर ऐसा नहीं किया जाता तोआने वाली पीढ़ी को राहत नहीं मिलेगी।

एनजीटी में याचिका दायर होने के बाद जनता की रोजमर्रा पररेशानियों से झुटकारा मिलने से राहत हो सकेगी।

अधिवक्ता डॉक्टर विजय अवाना ने सुप्रीम कोर्ट नई दिल्ली ने याचिका दायर की है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here