आम जनता को राहत, लगातार तीसरे दिन घटे पेट्रोल-डीजल के दाम

Petrol, Diesel, Prices

दिल्ली (सच कहूँ)।पेट्रोल और डीजल के बढ़ते दामों पर शनिवार को तेल कंपनियों ने आम जनता को लगातार तीसरे दिन राहत दी है। आज पेट्रोल 39 पैसे और डीजल 12 पैसे सस्ता किया गया है। अब दिल्ली में पेट्रोल 81.99 रुपए प्रति लीटर और डीजल 75.36 रुपए प्रति लीटर मिल रहा है। देश की सबसे बड़ी तेल विपणन कंपनी इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन से प्राप्त जानकारी के अनुसार, दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 81.99 रुपए प्रति लीटर पर पहुंच गई है। मुंबई में यह 87.46 रुपए प्रति लीटर, कोलकाता में 83.83 रुपए प्रति लीटर, हरियाणा में 80.65 रुपए प्रति लीटर, हिमाचल प्रदेश में 80.40 रुपए प्रति लीटर और चेन्नई में पेट्रोल 85.22 रुपए प्रति लीटर मिल रहा है।

शहर पेट्रोल की कीमतें (रुपए में) डीजल की कीमतें (रुपए में)

  • दिल्ली 81.99 75.36
  • मुंबई 87.46 79.00
  • कोलकाता 83.83 77.21
  • हरियाणा 80.65 74.17
  • हिमाचल प्रदेश 80.40 72.85
  • चेन्नई 85.22 79.69
  • डीजल की कीमतें

वहीं, डीजल की बात करें तो दिल्ली में डीजल 75.36 रुपए प्रति लीटर हो गया है। मुंबई में इसकी कीमत 79 रुपए, कोलकाता में 77.21 रुपए, हरियाणा में 74.17 रुपए, हिमाचल प्रदेश में 72.85 रुपए और चेन्नई में 79.69 रुपए प्रति लीटर मिल रहा है।

पंजाब में पेट्रोल की कीमतें

वहीं, पंजाब की बात करें तो जालंधर में आज पेट्रोल 87.32 रुपए प्रति लीटर बिक रहा है। बाकी शहरों की बात करें तो अमृतसर में पेट्रोल 87.88 रुपए, लुधियाना में 87.74 रुपए और पटियाला में 87.69 रुपए प्रति लीटर बिक रहा है।

  • शहर पेट्रोल की कीमतें (रुपए में)
  • जालंधर 87.32
  • अमृतसर 87.88
  • लुधियाना 87.74
  • पटियाला 87.69

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो।

Petrol, Diesel, Prices, Decreased, Third, Day