कैथल में 10 राइस मिलों की हुई फिजिकल वेरिफिकेशन, आगे भी जारी रहेगी जांच

Kaithal News
कैथल में 10 राइस मिलों की हुई फिजिकल वेरिफिकेशन, आगे भी जारी रहेगी जांच

गुहला क्षेत्र में राइस मिलों की फिजिकल वेरिफिकेशन का कार्य सुचारु रूप से जारी

कैथल (सच कहूँ/कुलदीप नैन)। कलायत एसडीएम अजय हूडा के नेतृत्व में गुहला क्षेत्र की राइस मिलों की फिजिकल वेरिफिकेशन (Rice Mills Physical Verification) का कार्य सुचारू रूप से और तेज़ी से किया जा रहा है। इसका मुख्य उद्देश्य राइस मिलों को अलॉट किए गए धान और मौके पर मौजूद धान के स्टॉक का सही ढंग से मिलान करना है ताकि किसी भी तरह की विसंगति को रोका जा सके। Kaithal News

कलायत एसडीएम अजय हूडा ने बताया कि टीम द्वारा अब तक कुल 10 राइस मिलों की फिजिकल वेरिफिकेशन सफलतापूर्वक की जा चुकी है। अन्य राइस मिलों की वेरिफिकेशन का कार्य भी बारीकी से जारी है। यह फिजिकल वेरिफिकेशन सरकार द्वारा सार्वजनिक वितरण प्रणाली (पीडीएस) और खरीद प्रक्रियाओं की पारदर्शिता बनाए रखने के प्रयासों का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है। यह प्रक्रिया सुनिश्चित करती है कि किसी भी स्टॉक की हेराफेरी न हो।

गहनता से की जा रही जांच : एसडीएम

एसडीएम अजय हुड्डा ने बताया कि वेरिफिकेशन के दौरान राइस मिल को सरकारी रिकॉर्ड के अनुसार अलॉट की गई धान की मात्रा का मिलान किया जा रहा है। मिल परिसर में मौके पर मौजूद धान के वास्तविक स्टॉक की गिनती और गुणवत्ता की जांच की जा रही है। राइस मिल के स्टॉक रजिस्टर और अन्य संबंधित दस्तावेजों की भी गहनता से जांच की जा रही है। Kaithal News