Road Accident: पिकअप व कार की टक्कर, बुआ-भतीजे की मौत, तीन गंभीर

Bhiwani News
Bhiwani News: ट्रकों की आमने सामने की भिडंत, आग लगने से चालक जिंदा जला

पिल्लुखेड़ा के गांव जामनी के समीप हुआ हादसा, अस्थियां विसर्जन करने हरिद्वार जा रहा था परिवार | Jind News

जींद (सच कहूं न्यूज)। Jind Road Accident: रविवार शाम को पिल्लुखेड़ा क्षेत्र के गांव जामनी के पास पिकअप गाड़ी ने कार को टक्कर मार दी। इस हादसे में महिला व एक व्यक्ति की मौत हो गई। मृतक रिश्ते में बुआ भतीजा थे। कार में सवार तीन अन्यों को भी चोटें आई है। कार सवार लोग राजस्थान के गांव मकराना के थे और परिवार के एक बुजुर्ग की अस्थियों का विसर्जन करने के लिए हरिद्वार जा रहे थे। घायलों को उपचार के लिए जींद के नागरिक अस्पताल लाया गया, जहां चिकित्सकों ने एक महिला की गंभीर हालत देख उसे पीजीआई रोहतक रेफर कर दिया। Jind News

जानकारी मुताबिक राजस्थान के मकराना निवासी रामकिशोर (45), उसकी पत्नी रूचि (36), बेटा शिवांश (7), बुआ विद्या देवी (48), बहन अंजू (42) रविवार को कार से हरिद्वार में अस्थित विसर्जन के लिए जा रहे थे। गांव जामनी के निकट एनएच 152 डी पर उनकी गाड़ी पिकअप गाड़ी से जा टकराई, जिसमें रामकिशोर व अंजू की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि रूचि, विद्या देवी व शिवांश गंभीर रूप से घायल हो गए। राहगीरों द्वारा तीनों घायलों को उपचार के लिए जींद के सिविल अस्पताल लाया गया, जहां चिकित्सकों ने अंजू की गंभीर हालत देख उसे पीजीआई रोहतक रेफर कर दिया। घायल रूचि ने बताया कि उनके ससुर की मौत हो गई थी, जिनकी अस्थियां विसर्जन करने के लिए वो हरिद्वार जा रहे थे कि रास्ते में यह हादसा हो गया। Jind News

यह भी पढ़ें:– गैंस टैंकर में भरकर पंजाब से झारखंड ले जा रहे थे शराब, एक पकड़ा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here