सड़क में बने गड्ढे में पलटा पिकअप, हादसा टला

Kairana-News
सड़क में बने गड्ढे में पलटा पिकअप, हादसा टला

Kairana। लोहे का सामान भरकर शामली से पानीपत जा रहा एक पिकअप गांव कण्डेला के निकट सड़क में बने गड्ढे में अनियंत्रित होकर पलट गया। गनीमत रही कि हादसे के वक्त कोई जनहानि नही हुई।

कैराना-शामली मार्ग पर बने गड्ढे राहगीरों के लिए परेशानी का सबब बने हुए है। सोमवार को कैराना के मोहल्ला खैलकलां निवासी चालक नवाब पिकअप गाड़ी में शामली से लोहे का सामान भरकर पानीपत के लिए जा रहा था। जैसे ही वह शामली-कैराना मार्ग पर स्थित गांव कण्डेला के बस स्टॉप के निकट पहुंचा, तभी उसका पिकअप सड़क में बने लंबे-चौड़े गड्ढे में गिरने के बाद अनियंत्रित होकर पलट गया।

चालक ने पिकअप से कूदकर बामुश्किल अपनी जान बचाई। गनीमत रही कि हादसे के वक्त वहां से गुजर रहा कोई राहगीर पिकअप की चपेट में नही आया। बाद में मौके पर क्रेन बुलाकर सड़क पर पलटे पिकअप को सीधा कराया गया। पीड़ित चालक ने प्रशासन से सड़क में बने गड्ढों को भरवाने की मांग की है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here