Gurdaspur Road Acciden: कलानौर रोड पर अड्डा नड़ांवाली के पास हुआ हादसा, मंत्री सुरक्षित

Gurdaspur News
Gurdaspur News: कलानौर रोड पर अड्डा नड़ांवाली के पास हुआ हादसा, मंत्री सुरक्षित

मंत्री ईटीओ की पायलट गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त, चार सुरक्षा कर्मी घायल

  • बाढ़ प्रभावित किसानों को चेक वितरण के दौरान काफिले में घुसी स्विफ्ट कार से हुई टक्कर

गुरदासपुर (सच कहूँ न्यूज)। Gurdaspur Road Accident: पंजाब के कैबिनेट मंत्री हरभजन सिंह ईटीओ की पायलट गाड़ी बुधवार को कलानौर रोड पर अड्डा नड़ांवाली के पास एक स्विफ्ट कार से टकरा गयी। इस टक्कर में मंत्री के चार सुरक्षा कर्मियों सहित कुल पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गये। हादसे के बाद सभी घायलों को एंबुलेंस 108 के माध्यम से कम्युनिटी हेल्थ सेंटर कलानौर में भर्ती कराया गया। Gurdaspur News

प्राप्त जानकारी के अनुसार, स्विफ्ट कार कलानौर से गुरदासपुर की ओर जा रही थी, जबकि मंत्री हरभजन सिंह ईटीओ का काफिला डेरा बाबा नानक की ओर बाढ़ प्रभावित किसानों को चेक वितरण के लिए रवाना था। इसी दौरान अचानक स्विफ्ट कार काफिले में घुस गई और पुलिस की पायलट गाड़ी से जोरदार टक्कर हो गयी। टक्कर इतनी भीषण थी कि दोनों गाड़ियां बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गयीं। काफिले में मंत्री के अलावा उपायुक्त दलविंदरजीत सिंह और अन्य प्रशासनिक अधिकारी भी शामिल थे।

हादसे के बाद कैबिनेट मंत्री हरभजन सिंह ईटीओ ने स्वयं पुलिस की मदद की और घायल पुलिसकर्मियों को दुर्घटनाग्रस्त गाड़ी से निकालकर इलाज के लिए भेजा। उन्होंने बताया कि पायलट गाड़ी में सवार चार पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल हुए हैं। प्राथमिक उपचार के बाद मंत्री आगे की यात्रा के लिए रवाना हो गए।

सिर, सीने और गर्दन में चोटें, गुरदासपुर रेफर | Gurdaspur News

सिविल अस्पताल कलानौर के वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर अत्री ने बताया कि हादसे में घायल हुए तीन सुरक्षा कर्मियों को सिर पर चोटें आयीं हैं, एक को सीने में और एक को पीठ व गर्दन में चोट लगी है। सभी को प्राथमिक उपचार देने के बाद बेहतर इलाज के लिए गुरदासपुर रेफर कर दिया गया है। डॉक्टर अत्री ने यह भी स्पष्ट किया कि कैबिनेट मंत्री हरभजन सिंह ईटीओ पूरी तरह से सुरक्षित हैं।

यह भी पढ़ें:– मुंबई से बेंगलुरू जा रहा अमेजन कंपनी के माल से भरा कंटेनर लूटा, नूंह से आरोपी गिरफ्तार