लितानी सरकारी स्कूल की छात्रा पिंकी ने किया हरियाणा प्रदेश को गौरवान्वित

द्वितीय स्थान किया प्राप्त

उकलाना (सच कहूँ/कुलदीप स्वतंत्र)। राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय लितानी की विद्यार्थी पिंकी पुत्री गुलाब सिंह द्वारा राष्ट्रीय स्तर पर हरियाणा की हैंडबॉल टीम में शामिल होकर शानदार प्रदर्शन किया। तमिलनाडु में हरियाणा की टीम ने द्वितीय स्थान हासिल किया। विजेता खिलाड़ी का प्रार्थना सभा मे शानदार स्वागत किया। विजेता को प्राचार्य जगदीश चन्द्र व सभी शिक्षकों ने फूल मालाएं पहनाकर व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। प्रवक्ता डॉ सुरेन्द्र सेलवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि 12वीं कक्षा की छात्रा पिंकी पुत्री गुलाब सिंह ने स्टेट टीम के लिए हैंडबॉल टीम में शामिल होकर राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय लितानी का देशभर में नाम रोशन किया है। पिंकी ने द्वितीय स्थान पर जीत हासिल करके न केवल अपने माता पिता, अभिभावकों, शिक्षकों का स्कूल का व गांव का नाम रोशन किया है बल्कि पूरे हरियाणा प्रदेश को गौरवान्वित किया है।

यह भी पढ़ें:– मृतकों के परिवार में पसरा मातम, पुलिस ने शव कब्जे में लेकर शुरू की जांच

इस अवसर पर विजेताओं को भविष्य के लिए शुभकामनाएं व आशीर्वाद देने के लिए प्रवक्ता सुरेश कुमार, दर्शन सिंह, डॉ सुरेन्द्र सेलवाल, सुरेश पातड, सुरेन्द्र कुमार, प्रवक्ता सोनू कुमारी, सुदेश , ए बी आर सी रेणु दहिया, डी पी देवेन्द्र, पी टी हरिकेश, नवीन पाल ,सत्यवान,रणधीर सिंह, प्रदीप सिन्हा, लिपिक सेवा सिंह, नसीब सिंह,सरोजबाला, वीरेन्द्र, सुशील, प्रेम सिंह आदि समस्त स्टाफ सदस्य थे।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।