Plant operators resignation threaten: प्लांट ऑपरेटरों ने दी सामूहिक इस्तीफे की चेतावनी

Hanumangarh News
प्लांट ऑपरेटरों ने दी सामूहिक इस्तीफे की चेतावनी

एनजीओ पर वेतन में अनावश्यक कटौती करने का आरोप

Plant operators resignation threaten: हनुमानगढ़। राजकीय जिला चिकित्सालय में ऑक्सीजन प्लांट में प्लांट ऑपरेटर पद पर कार्यरत कार्मिकों ने एनजीओ पर वेतन में अनावश्यक कटौती करने का आरोप लगाया है। प्लांट ऑपरेटरों ने समस्या का समाधान न होने पर सामूहिक इस्तीफे की चेतावनी दी है। अमित कुमार, इन्द्राज, मुकेश, अल्ताफ व कैलाश ने बताया कि वे टाउन स्थित महात्मा गांधी स्मृति राजकीय जिला चिकित्सालय में पिछले चार वर्षांे से ऑक्सीजन प्लांट में प्लांट ऑपरेटर पद पर कार्यरत हैं। उनके पास आईटीआई/डिप्लोमा की योग्यता है और अति कुशल कार्मिक की श्रेणी में आते हैं। Hanumangarh News

उन्होंने बताया कि गत एनजीओ दीपक इंटरप्राइजेज, जयपुर की ओर से उन्हें 9247 रुपए सैलरी दी जा रही थी। इसमें से पीएफ व ईएसआईसी कटौती के बाद 8143 रुपए दिए जाते थे। जबकि इस साल 2025 से नए एनजीओ भादरा सेक्यूरिटीज, हनुमानगढ़ की ओर से 6909 रुपए सैलरी दी गई जो कि कुशल श्रेणी कार्मिक को दी जाने वाली सैलरी से बहुत कम है। उन्होंने चिकित्सालय के उच्चाधिकारियों को भी अवगत करवाया लेकिन कोई संतोष जनक जवाब नहीं मिला। कार्मिकों ने जिला कलक्टर से इस प्रकरण में संज्ञान लेकर मांग की कि उन्हें कुशल श्रेणी कार्मिकों को दी जाने वाली सैलरी का भुगतान करवाया जाए ताकि उन्हें आर्थिक क्षति न हो। अन्यथा कार्मिकों को सामूहिक त्यागपत्र देने के लिए मजबूर होना पड़ेगा। Hanumangarh News