
प्रताप नगर (सच कहूँ/राजेंद्र कुमार)। Pratap Nagar: भारत स्काउट एंड गाइड की कब एवं बुलबुल इकाई द्वारा पौधारोपण एवं स्वच्छता अभियान का आयोजन आज राजकीय प्राथमिक पाठशाला खुर्दी, खंड जगाधरी में भारत स्काउट एंड गाइड की कब एवं बुलबुल इकाई द्वारा जिला स्तरीय “एक पेड़ माँ के नाम” पौधारोपण एवं स्वच्छता अभियान कार्यक्रम का सफल आयोजन किया गया। Pratap Nagar
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जिला परिषद यमुनानगर के उपाध्यक्ष अग्नि विजय राणा उपस्थित हुए। कार्यक्रम की अध्यक्षता पिरथी सैनी, उप जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी ने की और सरपंच अशोक शर्मा ने विशिष्ठ अतिथि के रूप में भाग लिया।
सभी विशिष्ट अतिथियों का स्वागत डी.ओ.सी. कब मनोज पंजेटा एवं डी.ओ.सी. बुलबुल सुषमा रानी ने स्काउट स्कार्फ पहनाकर किया।
इस अवसर पर डी.ओ.सी. स्काउट संदीप गुप्ता ने स्काउट, गाइड, कब एवं बुलबुल की वार्षिक गतिविधियों तथा पौधारोपण अभियान की विस्तृत रिपोर्ट प्रस्तुत की। डी.ओ.सी. गाइड ऋतु यादव ने पर्यावरण संरक्षण हेतु अधिक से अधिक पौधे लगाने पर जोर दिया। Pratap Nagar
जिला एफ.एल.एन. संयोजक संजीव सैनी ने बिगड़ते पर्यावरण पर चिंता व्यक्त करते हुए प्रत्येक अवसर पर पौधा लगाने का आह्वान किया। विशिष्ट अतिथि उप जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी पिरथी सैनी ने बच्चों व ग्रामीणों को पेड़ों से मित्रता कर उनका संरक्षण करने के लिए प्रेरित किया।
विश्व योग दिवस के उपलक्ष्य में कब-बुलबुल इकाई द्वारा आयोजित योग प्रतियोगिता में प्रथम एवं द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाली टीमों को सम्मानित किया गया। साथ ही जुलाई व अगस्त माह में आयोजित प्रतियोगिताओं में खंड स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त टीमों को भी मुख्य अतिथि द्वारा पुरस्कृत किया गया।
मुख्य अतिथि अग्नि विजय राणा ने पर्यावरण संरक्षण एवं बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए भारत स्काउट एंड गाइड की पहल की सराहना की। तत्पश्चात सभी अतिथियों व विद्यार्थियों ने विद्यालय परिसर में पौधारोपण किया।
कार्यक्रम के दौरान विद्यालय के बच्चों ने आकर्षक सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ दीं। विद्यालय इंचार्ज नीरज ने कब-बुलबुल इकाई सहित सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया। मंच संचालन करण सिंह ने बखूबी किया।
इस अवसर पर कृष्ण पाल, गुलाब सिंह, शिष्टा रानी, विनोद, पर्मिला, अरविन्द, अनिल, यशोधा सहित सभी खंडों के बी.ओ.सी. व कब मास्टर/फ्लॉक लीडर उपस्थित रहे। Pratap Nagar
यह भी पढ़ें:– UP Expressway: खुशखबरी, यूपी के इन जिलों के हाईवे होंगे 6 लेन, जल्द शुरू होगा जमीन अधिग्रहण














