स्वस्थ जीवन के लिए पौधारोपण जरूरी: गंभीर सिंह 

Ghaziabad News
Ghaziabad News: स्वस्थ जीवन के लिए पौधारोपण जरूरी: गंभीर सिंह 

रायन इंटरनेशनल स्कूल के शिक्षक व विद्यार्थियों ने किया एडीएम सिटी गम्भीर सिंह के साथ वृक्षारोपण | Ghaziabad News

गाजियाबाद (सच कहूँ/रविंद्र सिंह)। Tree Planting: राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 की चौथी वर्षगांठ पर शिक्षा मंत्रालय, भारत सरकार के जरिए  समस्त विद्यालयों में शिक्षा-सप्ताह मनाये जाने के निर्देश दिये गये हैं। जिसके तहत रायन इण्टरनेशनल स्कूल, गाज़ियाबाद के शिक्षकों एवं विद्यार्थियों के जरिए पौधा रोपण अभियान चलाया गया।  एडीएम सिटी गम्भीर सिंह के साथ  कलेक्ट्रेट परिसर में वृक्षारोपण अभियान के अन्तर्गत विभिन्न पौधे रोपित किये।  कार्यक्रम की शुरुआत एडीएम सिटी  गंभीर सिंह के जरिए पहला पौधा लगाकर की गई। और उन्होंने  समस्त विद्यार्थियों को वृक्षारोपण जैसा पुनीत कार्य करने के लिए उनकी खूब प्रशंसा भी की। Ghaziabad News

उन्होंने कहा कि स्वस्थ जीवन के लिए पौधारोपण जरूरी है। उन्होंने आवाहन करते हुए कहा कि वर्ष में एक बार सभी को पौधरोपण जरूर करना चाहिए।  कार्यक्रम में राज्य कर विभाग के सेवानिवृत्त संयुक्त आयुक्त   एसएन शुक्ल भी शामिल हुए उन्होंने भी विद्यार्थियों के साथ पौधा रोपण किया। पौधारोपण के दौरान स्कूल के विद्यार्थियों द्वारा “वृहद वृक्षारोपण“ पर गीत भी प्रस्तुत किये गये तथा सभी मनुष्यों को अपने आस-पास अधिक से अधिक वृक्ष लगाए जाने की प्रार्थना की गयी। इस मौके पर रायन इंटरनेशनल स्कूल की  शिक्षिका विनीता माथुर, सुरभि वार्ष्णेय सहित स्कूल के विद्यार्थी मौजूद रहे। Ghaziabad News

यह भी पढ़ें:– एडीएम ने कांवड़ सेवा शिविर का किया शुभारंभ

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here