‘प्लास्टिक मनी’ के अधिक से अधिक इस्तेमाल की मोदी की अपील

BELAGAVI, NOV 13 (UNI):- Prime Minister Narendra Modi addressing at Karnataka Lingayat Education Society Centenary Celebrations, in Belagavi, Karnataka on Sunday. UNI PHOTO-47U

बेलगावी:  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पांच सौ और एक हजार रुपये के नोटों को अमान्य करने को कालेधन पर कड़ा प्रहार करार देते हुए लोगों से नोटों पर निर्भरता कम करके डेबिट और क्रेडिट कार्ड का ज्यादा से ज्यादा इस्तेमाल करने की कल अपील की।
श्री मोदी ने आज यहां एक कार्यक्रम में कहा “मेरी सभी लोगों से अपील है कि भुगतान के वैकल्पिक साधनों जैसे क्रेडिट, डेबिट कार्डों, मोबाइल बैंकिंग, इंटरनेट बैंकिंग आदि का ज्यादा से ज्यादा इस्तेमाल करें।
मैं देश के लोगों से अपील करता हूं कि प्रचलित मुद्रा पर निर्भरता की बजाय “प्लास्टिक मनी” का अधिक से अधिक इस्तेमाल करें। (वार्ता)