छात्रवृत्ति के लिए 20 मई तक आवेदन करें खिलाड़ी

Khelo Haryana Youth Games

सरसा(सच कहूँ/सुनील वर्मा)। खेल नीति 2009 के तहत खेल एवं युवा कार्यक्रम विभाग ने अनुसूचित जाति और सामान्य श्रेणी के खिलाड़ियों को छात्रवृत्ति देने के लिए आवेदन मांगे है। इसकी अंतिम तिथि 20 मई है। योजना का लाभ केवल एक अपै्रल 2021 से 31 मार्च 2022 तक की खेल उपलब्धियों के आधार पर ही दिया जाएगा।

यह दस्तावेज लगाने होंगे साथ

खिलाड़ियों को अपने आवेदन पत्र के साथ सत्यापित खेल प्रमाणपत्र, परिवार पहचान पत्र, जन्म प्रमाण पत्र, बैंक अकाउंट नंबर, आईएफएससी कोड आदि लगाने है। इसके अतिरिक्त प्रार्थी को आवेदन करते समय अपने मूल दस्तावेज भी दिखाने होंगे। छात्रवृत्ति के लिए वहीं खिलाड़ी आवेदन करें, जिनकी निर्धारित वर्ष के दौरान की उपलब्धियां हों। नियम के अनुसार जिन खिलाड़ियों की एक अपै्रल 2021 से 31 मार्च 2022 तक की राष्टÑीय स्तर की उपलब्धियां हैं। केवल वहीं छात्रवृत्ति के लिए आवेदन कर सकते है। इसके अलावा जो खिलाड़ी आवेदन करेंगे। उनके आवेदन मान्य नहीं होंगे।

यह मिलती है छात्रवृत्ति

राज्य स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले खिलाड़ी को 3500 रुपये, द्वितीय को 3000 रुपये व तृतीय को 2500 रुपये प्रति माह दिए जाने का प्रावधान है। इसी प्रकार अनुसूचित जाति के खिलाड़ी को राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेने पर 1500 रुपये प्रति माह छात्रवृत्ति दिए जाने का प्रावधान है। राज्य स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले खिलाड़ी को 5000 रुपये, द्वितीय को 4000 रुपये तथा तृतीय को 3000 रुपये प्रति मास दिए जाने का प्रावधान है। अंतरराष्टÑीय स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले खिलाड़ी को 7000 रुपये, द्वितीय को 6000 रुपये व तृतीय को 5000 रुपये प्रति मास दिए जाने का प्रावधान है। इसके अतिरिक्त महिला खिलाड़ियों को 1000 रुपये प्रति माह मिलेंगे।

20 मई के बाद गठित कमेटी करेगी आवेदनों की जांच

जो खिलाड़ी 20 मई तक जिला खेल अधिकारी कार्यालय में आवेदन जमा करवा देंगे। उनकी जांच गठित की गई कमेटी करेंगी। जांच के बाद जो आवेदन सही पाए जाएंगे, उनको 31 मई तक निदेशालय में भेजा जाएगा। उसके बाद खिलाड़ियों के लिए खेल विभाग जरूरी औपचारिकताएं पूरी करने के बाद उनके खातों में छात्रवृत्ति की राशि डाल देगा।

ये कर सकते हैं आवेदन

  • केवल अध्ययनरत छात्र-छात्रा ही आवेदन के पात्र होंगे।
  • अनुसूचित जाति के खिलाड़ी के परिवार की वार्षिक आय 2.50 लाख रुपये से कम होनी चाहिए।
  • सामान्य जाति के खिलाड़ी के परिवार की वार्षिक आय 1 लाख 80 हजार रुपये से कम होनी चाहिए।
  • निर्धारित समयावधि में अंतरराष्टÑीय, राष्टÑीय और राज्य स्तर पर प्रतियोगिताओं में स्थान हासिल किया हो।

‘‘छात्रवृत्ति के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 20 मई है। पात्र खिलाड़ी विभागीय वेबसाइट हरियाणा स्पोर्ट्स डाट जीओवी डाट इन पर उपलब्ध निर्धारित प्रपत्र डाउनलोड करें। प्रपत्र में मांगी गई संपूर्ण सूचना भरने के बाद जिला खेल एवं युवा कार्यक्रम अधिकारी के कार्यालय में जमा करवाएं। अंतरराष्टÑीय, राष्टÑीय और राज्य स्तरीय खेल प्रतियोगिताओं के उत्कृष्ट प्रदर्शन कर पदक प्राप्त करने वाले खिलाड़ी छात्रवृत्ति के लिए आवेदन कर सकते हैं।
-सुदेश कुमार, जिला खेल एंव युवा कार्यक्रम अधिकारी सरसा।


अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।