सरपंच के साथ भूखण्ड का विवाद, बुजुर्ग पति-पत्नी चढ़े टंकी पर

Hanumangarh
Hanumangarh सरपंच के साथ भूखण्ड का विवाद, बुजुर्ग पति-पत्नी चढ़े टंकी पर

 आत्मदाह करने की दी चेतावनी, गांव धोलीपाल का मामला

हनुमानगढ़। Hanumangarh: सरपंच के साथ चल रहे भूखण्ड विवाद को लेकर शनिवार को गांव धोलीपाल में बुजुर्ग पति-पत्नी वाटर वक्र्स की टंकी पर चढ़ गए। टंकी पर अपनी पत्नी के साथ चढ़े देवीलाल पुत्र भीयाराम जाट निवासी गांव धोलीपाल ने गांव के बस स्टैंड के पास स्थित उसके भूखण्ड का फर्जी पट्टा बनवा कब्जा व निर्माण करने का आरोप लगाया। उसके भूखण्ड पर निर्मित की गई दुकान बंद न करवाने पर देवीलाल ने पत्नी सहित आत्मदाह करने की चेतावनी दी।

मौके पर सदर पुलिस थाना से पहुंचे अधिकारियों ने देवीलाल व उसकी पत्नी के साथ समझाइश कर नीचे उतारने के प्रयास शुरू किए। टंकी पर चढ़े देवीलाल ने बताया कि उसने 1985 में गांव धोलीपाल में भूखण्ड संख्या सी-77 खरीद किया था। ग्राम पंचायत धोलीपाल के वर्तमान सरपंच महावीर सिंह पुत्र काशीराम ने अपने पिता काशीराम के नाम से एक फर्जी पट्टा इस भूखण्ड का बना लिया। इस भूखण्ड का विवाद ग्राम न्यायालय हनुमानगढ़ में चल रहा है। Hanumangarh

न्यायालय ने निर्माण कार्य पर स्थगन आदेश जारी किया था, लेकिन सरपंच महावीर ने अपील कर स्थगन में कार्यवाही निरस्त करवा ली। इस पर उसने राजस्थान उच्च न्यायालय जोधपुर में अपील पेश कर रखी है। इसके अलावा एडीएम कोर्ट में रिवीजन भी कर रखी है। इसमें एडीएम ने 27 जून को स्थगन जारी किया था, लेकिन इस स्टे आर्डर के बावजूद सरपंच की ओर से अपने प्रभाव से जबरदस्ती निर्माण कार्य करवा लिया। देवीलाल के अनुसार चूंकि भूखण्ड संख्या सी-77 उसका है लेकिन अपने प्रभाव का दुरुपयोग कर महावीर उस पर काबिज होकर जबरदस्ती पेस्टीसाइड की दुकान खोलना चाहता है।

महावीर की ओर से इस दुकान का 30 जुलाई को मुहूर्त तय किया गया है। मुर्हूत कार्यक्रम में विधायक, जिला प्रमुख, पंचायत समिति प्रधान आदि को आमंत्रित किया गया है। देवीलाल के अनुसार इस भूखण्ड को लेकर विवाद चल रहा है। ऐसे में विधायक व अन्य को मुहूर्त में नहीं आने का भी उसने आग्रह किया है। अगर फिर भी वे आते हैं तो उनके विरूद्ध राजस्थान उच्च न्यायालय जोधपुर कार्यवाही करेगा। देवीलाल ने कोर्ट का फैसला आने तक उसके भूखण्ड पर बनाई गई दुकान को बंद करवाने की मांग प्रशासन से की। साथ ही धमकी दी कि अगर मांग न मानी गई तो वे पति-पत्नी तेल छिडक़ आग लगाकर आत्मदाह कर लेंगे। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे तहसीलदार हरदीप सिंह, सदर पुलिस थाना प्रभारी तेजवन्त सिंह, एएसआई प्रकाश चन्द स्वामी व पंचायत स्टाफ ने टंकी पर चढ़े पति-पत्नी से समझाइश की।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here