CRPF’s 87th Foundation Day: नई दिल्ली। केंद्रीय रिज़र्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के 87वें स्थापना दिवस के अवसर पर प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने बल के सभी जवानों को हार्दिक बधाई दी है। उन्होंने बल की निष्ठा, वीरता और राष्ट्र के प्रति समर्पण की सराहना करते हुए कहा कि सीआरपीएफ ने देश की आंतरिक सुरक्षा को मजबूत करने में अहम भूमिका निभाई है। CRPF News
प्रधानमंत्री ने अपने संदेश में कहा, “सीआरपीएफ के सभी कर्मियों को स्थापना दिवस की शुभकामनाएं। यह बल आंतरिक सुरक्षा की जटिल चुनौतियों से निपटने में सदैव अग्रणी रहा है। कठिन परिस्थितियों में भी जवानों का साहस और कर्तव्यनिष्ठा अनुकरणीय है। मानवता की सेवा में उनका योगदान भी उल्लेखनीय है।”
सीआरपीएफ की स्थापना 27 जुलाई 1939 को ‘क्राउन रिप्रेजेंटेटिव पुलिस’ के रूप में हुई थी। स्वतंत्रता के पश्चात, 28 दिसंबर 1949 को ‘केंद्रीय रिज़र्व पुलिस बल अधिनियम’ लागू होने के साथ ही इसे आधिकारिक रूप से सीआरपीएफ का नाम दिया गया। इसके पश्चात यह बल भारत सरकार के अधीन एक प्रमुख सशस्त्र बल के रूप में स्थापित हुआ।
अमित शाह ने सीआरपीएफ के बहादुर जवानों को शुभकामनाएं दीं
गृह मंत्री अमित शाह ने भी इस अवसर पर सीआरपीएफ के बहादुर जवानों को शुभकामनाएं दीं। उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा, “सीआरपीएफ के स्थापना दिवस पर सभी वीर जवानों को हार्दिक शुभकामनाएं। नक्सलवाद के विरुद्ध आपकी सतत लड़ाई और राष्ट्र की रक्षा में दिया गया बलिदान सराहनीय है। देश आपके अदम्य साहस और समर्पण को नमन करता है।”
इस अवसर पर सीआरपीएफ ने भी अपने वीर जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए सोशल मीडिया पर लिखा, “हम 27 जुलाई को साहस, बलिदान और सेवा की 86 वर्षों की गौरवशाली यात्रा का उत्सव मना रहे हैं। यह यात्रा हमारे राष्ट्र की सुरक्षा की नींव है।” सीआरपीएफ, देश की आंतरिक सुरक्षा की रीढ़ मानी जाती है और विभिन्न संकटों एवं आपदाओं में इसके जवानों की तत्परता व दृढ़ संकल्प राष्ट्र को सुरक्षित रखने में निरंतर योगदान देता रहा है। CRPF News