Unnao Accident : उन्नाव (एजेंसी)। उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में उन्नाव जिले के बेहटा मुजावर क्षेत्र में बुधवार भोर ट्रक और प्राइवेट बस की भिड़ंत में 18 लोगों की मौत हो गई जबकि 19 अन्य घायल हो गए। जिलाधिकारी गौरांठी राठी ने बताया कि सुबह करीब सवा पांच बजे आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर बिहार से दिल्ली जा रही तेज रफ्तार डबल डेकर बस ने पीछे से दूध से भर टैंकर को टक्कर मार दी। बस में सवार यात्रियों में चीख पुकार सुन कर राहगीरों ने घटना की जानकारी थाना पुलिस को दी। Unnao Accident
मृतकों के परिजनों को 2-2 लाख और घायलों को 50-50 हजार
सूचना मिलते ही क्षेत्राधिकारी बांगरमऊ अरविन्द कुमार, इंस्पेक्टर राजकुमार भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। जहां उन्होंने यूपीडा के साथ रेस्क्यू कराकर घायलों को निकलवाया और उपचार के लिए सीएचसी बांगरमऊ भेजा। हादसे में 18 लोगों की मृत्यु हो गई जबकि 19 अन्य गंभीर रुप से घायल हैं, जिनका इलाज चल रहा है। उन्होंने बताया कि प्रथम दृष्टया बस की रफ्तार को हादसे का कारक बताया गया है। हालांकि हादसे के कारणों का पता लगाया जाएगा। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हादसे पर दु:ख व्यक्त किया है।
वहीं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने हादसे पर शोक जताते हुए कहा कि उन्नाव में हुआ सड़क हादसा अत्यंत पीड़ादायक है। इसमें जिन लोगों ने अपनों को खोया है, उनके प्रति मेरी संवेदनाएं। ईश्वर उन्हें इस कठिन समय में संबल प्रदान करे। इसके साथ ही मैं घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं। राज्य सरकार की देखरेख में स्थानीय प्रशासन पीड़ितों की हरसंभव मदद में जुटा है। साथ ही प्रधानमंत्री ने पीएम आपदा राहत कोष से मृतकों के परिजनों को 2-2 लाख रुपये और घायलों को 50 हजार रुपये देने का ऐलान किया। Unnao Accident















