
PM Modi Himachal visit: शिमला। हिमाचल प्रदेश में हाल ही में आई भारी वर्षा, भूस्खलन और बादल फटने की घटनाओं से उत्पन्न तबाही का जायजा लेने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राज्य का दौरा किया। उन्होंने प्रभावित क्षेत्रों का हवाई निरीक्षण किया और इसके बाद कांगड़ा में आयोजित उच्चस्तरीय बैठक में राहत एवं पुनर्वास कार्यों की प्रगति पर चर्चा की। इस अवसर पर मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू तथा वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे। Himachal News
प्रधानमंत्री ने हिमाचल प्रदेश को आपदा राहत हेतु 1,500 करोड़ रुपये की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की। इसके अतिरिक्त, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की दूसरी किस्त अग्रिम रूप से जारी करने, प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत क्षतिग्रस्त मकानों के पुनर्निर्माण, राष्ट्रीय राजमार्गों की मरम्मत तथा पशुधन के लिए आवश्यक सामग्री उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया।
किसानों की आजीविका बहाली को विशेष सहायता योजनाएँ चलाई जाएँगी
पीएमओ द्वारा जारी जानकारी के अनुसार, किसानों की आजीविका बहाली को ध्यान में रखते हुए विशेष सहायता योजनाएँ चलाई जाएँगी, विशेषकर उन किसानों के लिए जिनके पास विद्युत कनेक्शन उपलब्ध नहीं हैं। प्रभावित घरों और विद्यालयों की जियो-टैगिंग कराई जाएगी ताकि पुनर्निर्माण और सहायता समय पर सुनिश्चित की जा सके। आँकड़ों के अनुसार, प्रदेश में 500 से अधिक विद्यालयों को क्षति पहुँची है। Himachal News
आपदा के बाद भविष्य की चुनौतियों को ध्यान में रखते हुए प्रधानमंत्री ने जल प्रबंधन पर भी विशेष बल दिया। उन्होंने कहा कि वर्षा जल संचयन संरचनाओं का निर्माण कर भूजल स्तर को बढ़ाया जाएगा और संभावित जल संकट से निपटने के उपाय किए जाएँगे।
प्रधानमंत्री ने आपदा में मृतकों के परिजनों को 2 लाख रुपये तथा गंभीर रूप से घायलों को 50 हजार रुपये की अनुग्रह सहायता देने की घोषणा भी की। उन्होंने आपदा प्रबंधन में सक्रिय रूप से जुटे एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, सेना, राज्य प्रशासन और सामाजिक संगठनों के प्रयासों की सराहना की। उन्होंने स्पष्ट किया कि केंद्र सरकार, राज्य सरकार के ज्ञापनों और केंद्रीय टीमों की रिपोर्ट के आधार पर आगे की सहायता का निर्णय लेगी और हिमाचल की कठिन परिस्थितियों से उबरने में हर संभव सहयोग प्रदान करेगी। Himachal News