मंदसौर से पहले ही हिरासत में राहुल गांधी

Narendra Modi, Loan, Farmer, Rahul Gandhi, Kisan Andolan

मंदसौर: मध्य प्रदेश में किसान आंदोलन के दौरान पुलिस फायरिंग में मारे गए 6 किसानों के परिवार से मिलने जा रहे राहुल गांधी को गुरुवार को पुलिस ने नीमच के पास जीरण में हिरासत ले लिया। पुलिस राहुल को खोर स्थित विक्रम सीमेंट के गेस्ट हाउस लेकर गई। इस मौके पर राहुल ने कहा- “मैं सिर्फ किसानों से मिलना चाहता हूं।

लेकिन बिना वजह बताए मुझे हिरासत में ले लिया गया है।” उधर, प्रदेश के गृहमंत्री भूपेन्द्र सिंह ने कहा है कि मंदसौर में 6 किसानों की मौत पुलिस की फायरिंग से हुई। वहीं, किसान आंदोलन के हिंसक होने के बाद मंदसौर के कलेक्टर और एसपी को हटा दिया गया है।

राहुल गांधी ने क्या कहा-

  • मोदी सरकार के तीन साल में देश के किसान बदहाल हो गए।
  • मोदी किसानों को कर्ज माफी नहीं केवल गोली दे सकते हैं।
  • मैं केवल किसानों से मिलना चाहता था जो इस देश के नागरिक हैं।
  • शिवराज सरकार ने पूरे प्रशासन को मुझे मंदसौर जाने से रोकने में लगा दिया।
  • मोदी कॉरपोरेट लोगों का करोड़ों का लोन माफ कर सकते हैं लेकिन किसानों का कर्ज माफ नहीं करते।
  • मैं सिर्फ किसानों से मिलकर उनकी समस्याएं सुनना चाहता था।

मध्य प्रदेश के गृहमंत्री ने माना- पुलिस फायरिंग में हुई किसानों की मौत

आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि मंदसौर के कलेक्टर स्वतंत्र कुमार सिंह का तबादला करके उन्हें उपसचिव मंत्रालय नियुक्त किया गया है। सिंह के स्थान पर ओपी श्रीवास्तव को कलेक्टर नियुक्त किया गया है। सूत्रों ने साथ ही बताया कि सरकार ने मंदसौर के पुलिस अधीक्षक ओपी त्रिपाठी का भी तबादला कर दिया।

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।