पीएम मोदी बाढ़ की विभिषिका झेल रहे राज्यों का करेंगे सर्वेक्षण

New Delhi
New Delhi पीएम मोदी बाढ़ की विभिषिका झेल रहे राज्यों का करेंगे सर्वेक्षण

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी इस समय बाढ़ की विभिषिका झेल रहे राज्यों का सर्वेक्षण करने जायेंगे।यह जानकारी शुक्रवार को आधिकारिक सूत्रों ने यहां दी। सूत्रों ने कहा कि बाढ़ग्रस्त राज्यों के सर्वेक्षण के लिए प्रधानमंत्री के कार्यक्रम को अंतिम रुप दिया जा रहा है। गौरतलब है कि इस समय पंजाब, हिमाचल प्रदेश, जम्मू कश्मीर तथा उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश के कई इलाके भीषण बाढ़ अतिवृष्टि तथा भूस्खलन से प्रभावित हैं।