Vande Bharat Train Inauguration: नागपुर-पुणे वंदे भारत एक्सप्रेस सेवा का शुभारंभ, पीएम मोदी ने दिखाई हरी झंडी

Vande Bharat Train News
Vande Bharat Train Inauguration: नागपुर-पुणे वंदे भारत एक्सप्रेस सेवा का शुभारंभ, पीएम मोदी ने दिखाई हरी झंडी

Vande Bharat Train Inauguration: नागपुर (महाराष्ट्र)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने रविवार को नागपुर (अजनी) से पुणे के बीच चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन सेवा का शुभारंभ किया। इस अवसर पर रेलवे की ओर से विशेष तैयारियां की गई थीं। शुभारंभ से पहले महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने नागपुर में यात्रियों और बच्चों से भेंट की। उन्होंने ट्रेन में उपलब्ध अत्याधुनिक सुविधाओं और आधुनिक तकनीक के बारे में विस्तार से जानकारी दी। Vande Bharat Train News

रेलवे अधिकारियों के अनुसार, नई वंदे भारत एक्सप्रेस से नागपुर और पुणे के बीच यात्रा समय में उल्लेखनीय कमी आएगी। यह हाई-स्पीड ट्रेन आधुनिक डिजाइन, बेहतर सुरक्षा और उन्नत तकनीक से लैस है, जो यात्रियों को तेज, सुरक्षित और आरामदायक यात्रा का अनुभव प्रदान करेगी। इसके शुरू होने से दोनों शहरों के बीच व्यापार, पर्यटन और सांस्कृतिक आदान-प्रदान को नई गति मिलने की उम्मीद है।

प्रधानमंत्री ने बेंगलुरु से तीन वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों को हरी झंडी दिखाई

प्रधानमंत्री मोदी ने रविवार को बेंगलुरु के केएसआर रेलवे स्टेशन से तीन वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों को हरी झंडी दिखाई। इनमें बेंगलुरु से बेलगावी, अमृतसर से श्री माता वैष्णो देवी कटरा और नागपुर (अजनी) से पुणे की ट्रेनें शामिल हैं। ये ट्रेनें क्षेत्रीय संपर्क को मजबूत करेंगी, यात्रा समय घटाएंगी और यात्रियों को विश्वस्तरीय सेवाएं प्रदान करेंगी।

पीएम मोदी ने शनिवार को सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए बताया था कि 10 अगस्त को बेंगलुरु में कई शहरी विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया जाएगा। इनमें बेंगलुरु मेट्रो की येलो लाइन का उद्घाटन, मेट्रो फेज-3 की आधारशिला और अन्य परियोजनाएं शामिल हैं। येलो लाइन आरवी रोड (रागीगुड्डा) से बोम्मासंद्रा तक लगभग 19 किलोमीटर लंबी है, जिसमें 16 स्टेशन होंगे और इस पर 7,160 करोड़ रुपये खर्च हुए हैं। इसके शुरू होने से बेंगलुरु मेट्रो का नेटवर्क 96 किलोमीटर से अधिक हो जाएगा। साथ ही, प्रधानमंत्री मोदी ने 15,610 करोड़ रुपये से अधिक लागत वाली बेंगलुरु मेट्रो फेज-3 परियोजना की भी आधारशिला रखी, जिससे शहर के सार्वजनिक परिवहन नेटवर्क को और मजबूती मिलेगी। Vande Bharat Train News

Delhi Yamuna News: सावधान दिल्ली! यमुना का जलस्तर चेतावनी रेखा के पार, प्रशासन अलर्ट