PM Narendra Modi Maldives visit: मालदीव पहुंचे प्रधानमंत्री मोदी, राष्ट्रपति मुइज्जू ने कुछ इस तरह से किया स्वागत

PM Modi Maldives visit
PM Narendra Modi Maldives visit: मालदीव पहुंचे प्रधानमंत्री मोदी, राष्ट्रपति मुइज्जू ने कुछ इस तरह से किया स्वागत

PM Narendra Modi Maldives visit: माले (मालदीव)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिवसीय राजकीय यात्रा पर शुक्रवार को मालदीव पहुंचे। वेलाना अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू ने उनका आत्मीय स्वागत किया। यह यात्रा राष्ट्रपति मुइज्जू के आमंत्रण पर हो रही है और प्रधानमंत्री मोदी मालदीव के 60वें स्वतंत्रता दिवस समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे। PM Modi Maldives visit

Thailand-Cambodia border dispute: थाईलैंड-कंबोडिया सीमा विवाद गंभीर

यह अवसर भारत और मालदीव के छह दशकों के राजनयिक संबंधों की मजबूत नींव का प्रतीक भी है। हवाई अड्डे पर प्रधानमंत्री मोदी के स्वागत में स्थानीय बच्चों द्वारा पारंपरिक सांस्कृतिक नृत्य प्रस्तुत किया गया। राष्ट्रपति मुइज्जू और प्रधानमंत्री मोदी ने तालियों के साथ बच्चों का उत्साहवर्धन किया और बाद में प्रधानमंत्री मोदी स्वयं बाल कलाकारों से मिलने उनके बीच पहुँचे।

प्रवासी भारतीयों से मुलाकात | PM Modi Maldives visit

माले में मौजूद प्रवासी भारतीय समुदाय ने भी प्रधानमंत्री मोदी का उत्साहपूर्वक स्वागत किया। एयरपोर्ट के बाहर एकत्र लोगों ने ‘वंदे मातरम्’ और ‘भारत माता की जय’ के नारे लगाए और हाथों में तिरंगा झंडा लहराकर राष्ट्रभक्ति का प्रदर्शन किया। प्रधानमंत्री ने वहां मौजूद भारतीयों से सीधी बातचीत की और उनका अभिवादन स्वीकार किया।

यह यात्रा प्रधानमंत्री मोदी की द्विदेशीय यात्रा श्रृंखला का दूसरा चरण है। इससे पहले वे ब्रिटेन गए थे, जहां उन्होंने भारत-ब्रिटेन मुक्त व्यापार समझौते को लेकर उच्चस्तरीय वार्ताएं कीं और ब्रिटेन के राजा चार्ल्स तृतीय से सैंड्रिंघम हाउस में भेंट की। भारतीय विदेश मंत्रालय ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर जानकारी देते हुए लिखा, “ब्रिटेन की ऐतिहासिक यात्रा सफलतापूर्वक पूर्ण हुई, जिसने द्विपक्षीय सहयोग को नई दिशा दी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अब मालदीव यात्रा पर हैं।”

इस यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री मोदी और राष्ट्रपति मुइज्जू आपसी हितों से जुड़े विषयों पर वार्ता करेंगे। दोनों नेता वर्ष 2024 में राष्ट्रपति मुइज्जू की भारत यात्रा के दौरान तैयार किए गए “व्यापक आर्थिक एवं समुद्री सुरक्षा साझेदारी” से जुड़े संयुक्त दृष्टिकोण की प्रगति का मूल्यांकन भी करेंगे। भारत और मालदीव के बीच सामरिक, आर्थिक एवं सांस्कृतिक संबंधों को सुदृढ़ करने के उद्देश्य से यह यात्रा महत्वपूर्ण मानी जा रही है। PM Modi Maldives visit

Train rape case Kerala: एक हाथ वाला दुष्कर्म-हत्या का आरोपी