PM Modi UK-Maldives Visit: नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार को दो देशों—ब्रिटेन और मालदीव—की महत्वपूर्ण द्विपक्षीय यात्रा पर रवाना हुए। इस यात्रा का उद्देश्य दोनों देशों के साथ रणनीतिक और आर्थिक सहयोग को नई ऊँचाइयों तक पहुंचाना है। प्रधानमंत्री की ब्रिटेन यात्रा 23 और 24 जुलाई के बीच होगी, जो ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर के औपचारिक आमंत्रण पर हो रही है। यह पीएम मोदी की ब्रिटेन की चौथी यात्रा है। यात्रा से पहले जारी एक आधिकारिक वक्तव्य में प्रधानमंत्री ने कहा कि, “भारत और ब्रिटेन के बीच मजबूत रणनीतिक भागीदारी है, जो व्यापार, रक्षा, शिक्षा, तकनीक, अनुसंधान, स्वास्थ्य और लोगों के आपसी संबंध जैसे विविध क्षेत्रों में निरंतर प्रगति कर रही है।” Narendra Modi News
प्रधानमंत्री मोदी लंदन में प्रधानमंत्री स्टार्मर के साथ द्विपक्षीय वार्ता करेंगे, जिसमें व्यापार, निवेश और रोजगार सृजन को लेकर विस्तार से चर्चा की जाएगी। इसके अतिरिक्त वे ब्रिटेन के सम्राट किंग चार्ल्स तृतीय से भी भेंट करेंगे। इसके बाद प्रधानमंत्री मोदी 25 और 26 जुलाई को मालदीव की राजकीय यात्रा पर होंगे। यह यात्रा मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू के आमंत्रण पर हो रही है। इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी मालदीव के 60वें स्वतंत्रता दिवस समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में सम्मिलित होंगे।
भारत और मालदीव के राजनयिक संबंधों की 60वीं वर्षगांठ भी मनाई जा रही है
गौरतलब है कि वर्ष 2025 में भारत और मालदीव के राजनयिक संबंधों की 60वीं वर्षगांठ भी मनाई जा रही है, जिससे यह यात्रा और भी विशेष महत्व प्राप्त करती है। प्रधानमंत्री मोदी ने अपने वक्तव्य में कहा: “मालदीव की यह यात्रा भारत की ‘पड़ोसी प्रथम’ नीति और ‘विजन सागर’ की नीति के अनुरूप है, जिसके तहत भारत समुद्री पड़ोसियों के साथ घनिष्ठ सहयोग को प्राथमिकता देता है।”
प्रधानमंत्री की यात्रा के दौरान मालदीव में समुद्री सुरक्षा, आर्थिक सहयोग और द्विपक्षीय विकास परियोजनाओं पर भी वार्ता होगी। वह राष्ट्रपति मुइज्जू और अन्य प्रमुख नेताओं से मुलाकात कर क्षेत्रीय स्थिरता और हिंद महासागर क्षेत्र में शांति स्थापित करने के उपायों पर चर्चा करेंगे। प्रधानमंत्री ने विश्वास जताया है कि यह यात्रा भारत के दोनों सहयोगी देशों के साथ मजबूत कूटनीतिक और विकासात्मक रिश्तों को प्रगाढ़ बनाएगी और आम जनता को भी सीधे लाभ पहुंचाएगी। Narendra Modi News