बरवाला के घर में चल रहा था लिंग जांच का गौरखधंधा

Hisar News
बरवाला के घर में चल रहा था लिंग जांच का गौरखधंधा

पीएनडीटी टीम ने रंगे हाथों पकड़े, मुख्य आरोपी डॉक्टर अनंत राम मौके से फरार

हिसार (सच कहूँ/संदीप सिंहमार)। स्वास्थ्य विभाग (Health Department) व सरकार के प्रयासों के बावजूद भी हिसार में गर्भ में पल रहे लिंग जांच के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। पीएनडीटी टीम ने आर बरवाला के एक घर में चल रहे भ्रूण लिंग जांच के गोरख धंधे का पर्दाफाश किया है। हिसार में सिरसा की पीएनडीटी टीम ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए एक गर्भवती महिला को नकली ग्राहक बनाकर डॉक्टर के पास भेजा। Hisar News

डॉक्टर ने एंबुलेंस चालक के माध्यम से 50 हजार रुपए में लिंग जांच का सौदा तय कर जांच की। इस पर पीएनडीटी टीम ने नोडल ऑफिसर डॉ प्रभु दयाल व डॉ कोमिद मोंगा के नेतृत्व में छापेमारी करते हुए एक महिला सहित तीन को मौके से पकड़ लिया। जबकि मुख्य आरोपी डॉक्टर मौके से फरार हो गया।

सरसा की टीम को मिली थी गुप्त सूचना | Hisar News

सिरसा स्वास्थ्य विभाग कि पीएनडीटी टीम को गुप्त रूप से सूचना मिली थी कि हिसार के बरवाला में डॉ अनंत राम बरवाला गिरोह बनाकर भ्रूण लिंग जांच का धंधा चल रहा है। इसी सूचना के आधार पर सिरसा व हिसार की टीम ने संयुक्त रूप से टीम का गठन कर नकली ग्राहक बनाकर छापेमारी की। पीएनडीटी टीम ने सरोज नाम की एक गर्भवती महिला को नकली ग्राहक बना महिला को उसके पति राजेंद्र कुमार को एंबुलेंस चालक सुरेंद्र के साथ रवाना किया। एंबुलेंस चालक बताए स्थान पर गर्भवती महिला को लिंग जांच के लिए जैसे ही लेकर पहुंचा तो पीएनडीटी टीम के सदस्यों ने मौके से भ्रूण लिंग जांच करते हुए एक महिला सुनीता व कृष्ण को मौके पर ही काबू कर लिया।

स्वास्थ्य विभाग की टीम से ऐसे किया बचने का प्रयास

खास बात यह है कि भ्रूण लिंग जांच करने के लिए डॉ अनंत राम बरवाला की टीम ने इस पूरे काले कारनामे को पुलिस व स्वास्थ्य विभाग की आंखों में धूल झोंककर करने का काम किया। नकली ग्राहक गर्भवती महिला सरोज को पहले जहां एक स्थान पर एंबुलेंस के माध्यम से ले जाया गया तो फिर इस महिला आंखों पर पट्टी बांधकर कृष्ण नाम का एक व्यक्ति बाइक पर बैठाकर दूसरे मकान में ले गया।

महिला सरोज से 50 हजार रुपए एंबुलेंस चालक सुरेंद्र ने गिने। सड़क से दूर कृष्णा कॉलोनी में एक मकान में इस पूरी घटना को अंजाम दिया गया। पीएनडीटी टीम के सदस्यों ने बताया कि भ्रूण लिंग जांच डॉ अनंत राम बरवाला द्वारा किया गया। डॉ की दलाल सुनीता व कृष्ण कुमार ने इस मामले में मध्यस्थता की। Hisar News

मौके से फरार हुए मुख्य आरोपी डॉ अनंत राम

पीएनडीटी टीम के सदस्यों ने जब छापेमारी की तो मौके से सिर्फ सुनीता व गिरफ्तार किया गया। जबकि डॉ अनंत राम बरवाला अपने लैपटॉप में पोर्टेबल यूएसबी मशीन लेकर मौके से फरार हो गया। ध्यान रहे कि डॉ अनंत राम बरवाला वही डॉ है जो भ्रूण लिंग जांच के मामले में पहले भी कई बार गिरफ्तार हो चुका है। इस मामले में वह हिसार की सेंट्रल जेल में भी रह चुका है। पर जमानत पर बाहर आते ही फिर से भ्रूण लिंग जांच का गिरोह शक्रिय कर देता है। पुलिस ने पीएनडीटी टीम की शिकायत पर डॉ अनंत राम बरवाला व उसकी टीम के सदस्यों के खिलाफ एक बार फिर मामला दर्ज करते हुए कार्रवाई शुरू की है। Hisar News

यह भी पढ़ें:– दयानंद कॉलेज से दो छात्रों से 26 हजार की की लूट