
मीरांपुर (सच कहूं/कोमल प्रजापति)। Miranpur News: हिन्दी दिवस के उपलक्ष्य में शिखर शिक्षा सदन सीनियर सेकेंडरी स्कूल, मीरांपुर में कविता पाठ प्रतियोगिता का आयोजन बड़े हर्षोल्लास और उत्साह के साथ किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि मधु कौशिक, चेयरमैन सुशील शर्मा, निदेशक राजेश शर्मा, प्रबन्धिका शिखा शर्मा एवं प्रधानाचार्य पुनीत राजपूत ने संयुक्त रूप से माँ सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया। Miranpur News
कविता पाठ प्रतियोगिता में लगभग 30 प्रतिभागियों ने अपनी उत्कृष्ट प्रस्तुति से सभी को प्रभावित किया। परिणामस्वरूप कक्षा 11 से आराध्य शर्मा प्रथम, इनम्मा द्वितीय एवं रिद्धि तृतीय स्थान पर रही। वहीं कक्षा 9 से नैना राजवंशी ने प्रथम, रीत राणा ने द्वितीय तथा उल्फत रसूल ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। सभी विजेताओं को प्रशस्ति पत्र एवं पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। Miranpur News
इस अवसर पर चेयरमैन सुशील शर्मा ने बच्चों को आशीर्वाद देते हुए कहा कि हिन्दी हमारी पहचान है और इसका सम्मान करना हम सबका दायित्व है। प्रबन्धिका शिखा शर्मा ने हिन्दी दिवस के महत्व को रेखांकित करते हुए कहा कि हमें अपनी राजभाषा पर गर्व होना चाहिए, क्योंकि इसी के माध्यम से हम अपने विचारों को सहजता से व्यक्त कर सकते हैं। निदेशक राजेश शर्मा ने कहा कि इस प्रकार की प्रतियोगिताएँ बच्चों की छिपी प्रतिभा को निखारती हैं और उन्हें भविष्य में मंच साझा करने के योग्य बनाती हैं। Miranpur News
प्रधानाचार्य पुनीत राजपूत ने हिन्दी दिवस की शुभकामनाएँ देते हुए अपनी कविता प्रस्तुति से सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। मुख्य अतिथि मधु कौशिक ने बच्चों की प्रस्तुतियों की सराहना करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की और कहा कि विद्यालय द्वारा ऐसा कार्यक्रम आयोजित कर हिन्दी दिवस का महत्व और भी बढ़ाया गया है।
कार्यक्रम के अंत में विद्यालय प्रबंध समिति ने मुख्य अतिथि को पुष्पगुच्छ एवं शॉल भेंट कर सम्मानित किया। संचालन निहारिका पोरवाल ने किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में दीप्ति व्यास, कृति शर्मा, विपिन, अमित कुमार एवं जय सिंह का विशेष योगदान रहा। Miranpur News