Fatehabad Mini-secretariat Bomb Threat: फतेहाबाद। फतेहाबाद स्थित लघु सचिवालय को एक बार फिर विस्फोट की धमकी मिलने से प्रशासन में अफरा-तफरी मच गई। सुरक्षा कारणों से तत्काल लघु सचिवालय परिसर को सील कर दिया गया और आम लोगों की आवाजाही पर पूरी तरह रोक लगा दी गई। Fatehabad News
जानकारी के अनुसार, शुक्रवार सुबह जब उपायुक्त कार्यालय के अधिकारी अपने कार्यस्थल पर पहुंचे, तो आधिकारिक ई-मेल पर भवन को बम से उड़ाने की धमकी वाला संदेश प्राप्त हुआ। संदेश मिलते ही वरिष्ठ अधिकारियों को सूचित किया गया और एहतियातन पूरे परिसर को खाली कराकर बंद कर दिया गया।
स्थिति की गंभीरता को देखते हुए हिसार से बम निरोधक दस्ते को बुलाया गया है। टीम द्वारा गहन जांच किए जाने के बाद ही लघु सचिवालय को पुनः खोले जाने का निर्णय लिया जाएगा। फिलहाल सुरक्षा एजेंसियां पूरे मामले की जांच में जुटी हुई हैं और किसी भी अप्रिय स्थिति से निपटने के लिए अतिरिक्त सतर्कता बरती जा रही है। Fatehabad News















