अंतर्राज्यीय हथियार तस्कर गिरफ्तार, हथियारों का जखीरा बरामद

Alwar News
Alwar News: अंतर्राज्यीय हथियार तस्कर गिरफ्तार, हथियारों का जखीरा बरामद

अलवर (सच कहूँ न्यूज)। Alwar News: राजस्थान में अलवर जिले के मालाखेड़ा थाना क्षेत्र में पुलिस ने अन्तर्राज्यीय हथियार तस्कर को गिरफ्तार कर हथियारों का जखीरा बरामद किया। पुलिस अधीक्षक सुधीर चौधरी ने रविवार को पत्रकारों को बताया कि शनिवार को पुलिस को सूचना मिली कि हरियाणा के फिरोजपुर जिले का जहीद खान अलवर के मालाखेडा में खेतों की रखवाली करता है, लेकिन रखवाली की आड़ में वह हरियाणा से अवैध हथियार लाकर आपूर्ति करता है। वह नांगल टोडियार गांव में चरण सिंह के बोरिंग पर बनी कोटडी में रहता है।

उसके पास अवैध हथियारों की बड़ी खेप पहुंची है। उन्होंने बताया कि इस सूचना पर पुलिस दल ने कोटडी की घेराबंदी करके आरोपी जहीद मेव को पकड़कर उससे तीन बन्दूकें 12 बोर, तीन देशी कटटे 315 बोर, 68 जिन्दा कारतूस, 52 खाली कारतूस, 12 पैकेट छरें, चार प्लास्टिक की थैली बारूद की एवं खाली कारतूस भरने का सामान बरामद किया गया। श्री चौधरी ने बताया कि उससे पूछताछ की जा रही है। Alwar News

यह भी पढ़ें:– पोंटा साहिब रोड पर पॉपुलर की नर्सरी में एक लड़की का शव बरामद, पुलिस ने छानबीन शुरू की