हांसी (सच कहूँ/मुकेश)। Hansi News: शहर में चाइनीज डोर (मांझा) से हो रही लगातार दुर्घटनाओं और जानलेवा घटनाओं के बीच हांसी पुलिस ने सख्त कार्रवाई करते हुए अवैध रूप से चाइनीज डोर बेचने वाले तीन आरोपियों को मौके से गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उनकी दुकानों से भारी मात्रा में प्रतिबंधित डोर और डोर भरने की मशीनें बरामद की हैं। पुलिस अधीक्षक अमित यशवर्धन के निर्देशन में चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत पुलिस चौकी प्रभारी जसवीर की टीम गश्त और अपराध रोकथाम के दौरान रामपुरा मोहल्ला क्षेत्र में मौजूद थी।
इसी दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि कुछ दुकानदार चोरी-छिपे चाइनीज डोर बेच रहे हैं। सूचना को विश्वसनीय मानते हुए पुलिस ने तुरंत दबिश देकर दुकानों की तलाशी ली। तलाशी के दौरान शंकर लाल की दुकान से 42 चरखी चाइनीज डोर और डोर भरने की मशीन बरामद हुई, रिंकु रामपुरा मोहल्ला की दुकान से 27 चरखी डोर व मशीन जब्त की गई, सतीश रामपुरा मोहल्ला की दुकान से भी भारी मात्रा में चाइनीज डोर बरामद की गई। तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर थाना शहर हांसी में मामला दर्ज किया गया है। बरामद सामान को कब्जे में लेकर पूछताछ की जा रही है।
पुलिस अधीक्षक अमित यशवर्धन ने कहा कि प्रतिबंधित डोर बेचने वालों के खिलाफ अभियान लगातार जारी रहेगा। उन्होंने आमजन से अपील की कि चाइनीज डोर न खरीदें और न ही बेचें तथा ऐसी किसी भी गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें। पुलिस की इस कार्रवाई से अवैध कारोबार पर अंकुश लगने की उम्मीद जताई जा रही है। Hansi News
यह भी पढ़ें:– नशे की पूर्ति के लिए राहगीर से लूट करने वाले दो डिलीवरी बॉय गिरफ्तार















