कैराना (सच कहूँ न्यूज)। Kairana News: कोतवाली पुलिस ने चोरी की बाइक के साथ में दो आरोपियों को गिरफ्तार करके जेल भेजा है। आरोपियों के कब्जे से पूर्व में चोरी हुई एक अन्य बाइक के भी पार्ट्स बरामद हुए है। मंगलवार को एसपी शामली अभिषेक झा के निर्देशानुसार क्षेत्र में चलाए जा रहे चेकिंग अभियान के दौरान कोतवाली पुलिस ने दो वाहन चोरों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से चोरी की एक बाइक व चोरी की गई एक अन्य बाइक के पार्ट्स बरामद हुए है। Kairana News
पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने अपना नाम व पता फारूख उर्फ शाहरुख निवासी मोहल्ला नई बस्ती खैलकलां व जफर निवासी मोहल्ला खैलकलां ईदगाह के पास कस्बा कैराना बताया। गिरफ्तार आरोपियों को चालान करके जेल भेज दिया गया है। विदित रहे कि इसी वर्ष विगत 18 मार्च को हाकम अली निवासी मोहल्ला आलखुर्द निकट गंदराऊ रोड़ कस्बा कैराना व 18 मई को बुच्चासिंह निवासी ग्राम जगनपुर ने अपनी बाइक चोरी होने के सम्बंध में कोतवाली कैराना पर दो अलग-अलग अभियोग पंजीकृत कराए थे। Kairana News
यह भी पढ़ें:– परिवारवाद देश को विनाश की ओर ले जाएगा: मुख्यमंत्री धामी















