पाकिस्तान के पूर्व पीएम इमरान खान मुश्किल में, गिरफ्तार करने पहुंची पुलिस

Imran Khan
पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान प्रोफाइल फोटो

इस्लामाबाद (एजेंसी)। पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) के अध्यक्ष इमरान खान के तोशखाना अदालत की सुनवाई में लगातार गैरहाजिर होने को लेकर पुलिस ने रविवार को हिरासत में लेने के लिए लाहौर में जमान पार्क में स्थित उनके आवास पर पहुंची। ‘डान’ समाचार पत्र की आज प्रकाशित रिपोर्ट के अनुसार खान (70) इस मामले में इस्लामाबाद सत्र न्यायालय में सुनवाई में तीन बार शामिल हुए हैं। रिपोर्ट में बताया गया है कि खान पर सत्ता में आने पर आधिकारिक यात्राओं के दौरान विदेशों से महंगे उपहार मिले, जो कि तोशाखाना में जमा किए गए थे। बाद में उन्होंने उसे प्रासंगिक कानूनों के अनुसार रियायती मूल्य पर खरीदा और उसे भारी मुनाफे पर बेच दिया गया।

यह भी पढ़ें:– वर्ल्ड बॉक्सिंग चैंपियनशिप में भिवानी की 5 बेटियों का चयन

क्या है मामला

इस्लामाबाद पुलिस ने आज श्रृखलाबद्ध ट्वीट में कहा कि लाहौर पुलिस के सहयोग से खान को गिरफ्तार करने के लिए अभियान चलाया जा रहा है। पीटीआई प्रमुख गिरफ्तारी से ‘बच रहे है। पुलिस अधीक्षक इमरान खान के कमरे में गए थे लेकिन वह वहां मौजूद नहीं थे। पुलिस ने कहा, ‘अदालत के आदेशों के अमल में बाधा डालने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। इस बीच टेलीविजन पर प्रसारित फुटेज में दिखाया गया कि इस्लामाबाद पुलिस के अधिकारियों के साथ-साथ पंजाब पुलिस को पीटीआई कार्यकतार्ओं द्वारा जमान पार्क निवास के बाहर रोका हुआ है। अतिरिक्त जिला और सत्र न्यायाधीश जफर इकबाल ने 28 फरवरी को पीटीआई प्रमुख के लिए गैर-जमानती गिरफ्तारी वारंट जारी किया। जब वह अभियोग के लिए व्यक्तिगत रूप से पेश नहीं हुए। इसी दिन व्यक्तिगत रूप से अदालत में चार मामलो में सुनवाई हुई और उन्हें तीन मामलों में जमानत मिल गई।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here