सेवा, सुरक्षा व सहयोग के नाम पर धब्बा बनी पुलिस

Bribe sachkahoon
Bribe एएसआई 10 हजार रु की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार चंडीगढ़

हिसार में चौकी इंचार्ज 15 की रिश्वत लेता दबोचा

सच कहूँ/संदीप सिंहमार।
हिसार।
खेत की सुरक्षा के लिए जिस प्रकार खेत के चारों तरफ बाड़ (Bribe Case) लगाई जाती है, उसी प्रकार देश व प्रदेश में आमजन की सुरक्षा के लिए स्थानीय स्तर पर पुलिस व्यवस्था कायम की गई है। लेकिन जब यही बाड़ क्षेत्र को खाने लगे तो मामला भयावह हो जाता है। हरियाणा में हिसार व जींद में आज ऐसे ही मामले देखने को मिले। आमजन की सेवा, सुरक्षा व सहयोग का नारा देने वाली हरियाणा पुलिस के स्थानीय अफसर रिश्वत लेते पकड़े गए।

यह कहें कि रिश्वत लेकर लोगों के काम करने वाले इन पुलिस अफसरों ने सेवा सुरक्षा के नाम पर धब्बा लगा दिया है, तो भी किसी प्रकार की कोई अतिशयोक्ति नहीं होगी। क्योंकि ऐसा करने से आमजन का पुलिस महकमे से भरोसा उठ जाता है। हिसार में सूर्य नगर पुलिस चौकी इंचार्ज रविंद्र एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने 15 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ लिया। मामले के अनुसार हिसार के रहने वाले कृष्ण कुमार ने नौकरी के नाम पर पैसे लेने के एक मामले में एक व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज करवाया हुआ है। इस मामले में कृष्ण कुमार बार-बार कार्रवाई करने की गुजारिश कर रहा था।

एंटी करप्शन ब्यूरो ने की कार्रवाई

इसी बीच चौकी इंचार्ज रविंद्र कुमार ने कृष्ण कुमार से 15 हजार लेकर एकतरफा कार्रवाई करने की बात कही। लेकिन कृष्ण कुमार किसी भी सूरत में चौकी इंचार्ज को रिश्वत नहीं देना चाहता था। चौकी इंचार्ज ने जब बार-बार रिश्वत की मांग की तो कृष्ण ने इसकी शिकायत एंटी करप्शन ब्यूरो के डीएसपी कैलाश कुमार को की डीएसपी कैलाश कुमार ने इस मामले में एक टीम बनाकर 15 हजार कैश पर ट्रैप लगाकर चौकी इंचार्ज को रंगे हाथों पकड़ लिया। समाचार लिखे जाने तक एंटी करप्शन यूरो टीम आरोपी चौकी इंचार्ज रविंद्र के खिलाफ भ्रष्टाचार अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर रही थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here