गैंगस्टर के आरोपी इनाम उर्फ धुरी के पैर में लगी पुलिस की गोली

Kairana News
Kairana News: गैंगस्टर के आरोपी इनाम उर्फ धुरी के पैर में लगी पुलिस की गोली

आरोपी के खिलाफ कोतवाली पुलिस ने तीन दिन पूर्व गैंगस्टर एक्ट के तहत की थी कार्यवाही, एसपी शामली ने घोषित किया था 25 हजार रुपये का ईनाम

  • मुठभेड़ में घायल आरोपी के कब्जे से 315 बोर का अवैध तमंचा, तीन जिंदा कारतूस व बिना नंबर प्लेट की बाइक बरामद

कैराना (सच कहूँ न्यूज़)। Kairana News: गैंगस्टर का आरोपी इनाम उर्फ धुरी मुठभेड़ के दौरान पैर में पुलिस की गोली लगने से घायल हो गया। आरोपी के कब्जे से 315 बोर का अवैध तमंचा, तीन जिंदा कारतूस व बिना नंबर प्लेट की बाइक बरामद हुई है। इनाम उर्फ धुरी व उसके दो साथियों के खिलाफ तीन दिन पूर्व ही स्थानीय कोतवाली पर गैंगस्टर का मुकदमा दर्ज हुआ था। एसपी शामली ने धुरी पर 25 हजार रुपये का ईनाम घोषित किया था।

सोमवार रात्रि एसपी शामली नरेन्द्र प्रताप सिंह के निर्देश पर वांछित आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के तहत कोतवाली पुलिस सीओ कैराना श्यामसिंह व कोतवाली प्रभारी निरीक्षक समयपाल अत्री के नेतृत्व में कस्बे के भूरा मार्ग पर चेकिंग अभियान चलाए हुए थी। इसी दौरान भूरा रोड फ्लाईओवर के पास पुलिस टीम की गैंगस्टर एक्ट के मामले में वांछित 25 हजार रुपये के ईनामी इनाम उर्फ धुरी के साथ में मुठभेड़ हो गई, जिसमें पुलिस की ओर से आत्मरक्षार्थ की गई फायरिंग में इनाम पैर में गोली लगने से घायल हो गया। Kairana News

पुलिस के अनुसार, एक अन्य आरोपी निजाम मौके से फरार होने में सफल हो गया। मुठभेड़ में घायल आरोपी के कब्जे से पुलिस ने 315 बोर का अवैध तमंचा, तीन जिंदा कारतूस व खोखा तथा बिना नंबर प्लेट की बाइक बरामद हुई है। पुलिस ने घायल आरोपी को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध मुकदमा दर्ज करके अग्रिम कार्यवाही शुरू कर दी है।

वार्ड-28 की महिला सभासद का पति है इनाम | Kairana News

सोमवार रात्रि पुलिस मुठभेड़ में घायल हुआ इनाम उर्फ धुरी कस्बे के मोहल्ला आर्यपुरी का निवासी है। वह नगरपालिका परिषद के वार्ड संख्या-28 की महिला सभासद का पति है। विगत शनिवार को कोतवाली पुलिस ने इनाम उर्फ धुरी समेत तीन आरोपियों के खिलाफ गैंगस्टर का मुकदमा दर्ज किया था। इसी के साथ ही एसपी शामली ने इनाम उर्फ धुरी के ऊपर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया था।

यह भी पढ़ें:– मुजफ्फरनगर के पचेड़ा गांव में बुनकर पक्षियों का अनोखा बसेरा