पुुलिस अमृतपाल को पकड़ने के नजदीक: पंजाब सरकार

Amritpal-Singh
जानिये 'वारिस पंजाब दे' का अगला 'वारिस' कौन होगा?

चंडीगढ़ (सच कहूँ न्यूज)। पंजाब सरकार ने मंगलवार को दावा (Amritpal News) किया कि पुलिस अमृतपाल को पकड़ने के नजदीक है। प्रदेश सरकार ने यह दावा वारिस पंजाब दे की खालिस्तान समर्थक अमृतपाल बंदी प्रत्यक्षीकरण याचिका पर सुनवाई के दौरान किया। वारिस पंजाब दे के कानूनी सलाहकार ईमान सिंह खारा ने मीडियाकर्मियों को बताया कि अदालत ने इस पर सरकार से अगली सुनवाई (कल, 29 मार्च को) हलफनामा दाखिल करने का निर्देश दिया है।

वकील खारा के अनुसार अदालत ने याचिकाकर्ता से भी याचिका के पक्ष में प्रमाण कल अदालत में पेश करने को कहा है। याचिका में आरोप लगाया गया है कि अमृतपाल पुलिस की अवैध हिरासत में है। उल्लेखनीय है कि पंजाब पुलिस ने 18 मार्च को अमृतपाल व उसके समर्थकों के खिलाफ अभियान शुरू किया था लेकिन पुुलिस के अनुसार अमृतपाल भाग निकलने में कामयाब रहा। आॅपरेशन के दौरान पुलिस ने 350 से ज्यादा लोगों को हिरासत में लिया था जिनमें से 197 को छोड़ दिया गया है।

खालिस्तान समर्थक अमृतपाल सिंह को लेकर बड़ी खबर

खालिस्तान समर्थक अमृतपाल सिंह को लेकर बड़ी खबर है। (Amritpal News) टीवी रिपोर्ट के मुताब‍िक अमृतपाल सिंह पंजाब के होश‍ियारपुर शहर में छिपाा बैठा है। सूचना म‍िलने के बाद पंजाब पुल‍िस अमृतपाल सिंह की तलाश में जुट गई है। बताया गया है क‍ि होश‍ियारपुर के नवाशहर में एक गुरुद्वारे के पास संद‍िग्‍ध इनोवा कार म‍िली है। कार म‍िलने के बाद पुल‍िस ने सर्च आॅपरेशन शुरू क‍िया है। हालांकि देर रात तक पुल‍िस की कार्रवाई जारी थी। वहीं होश‍ियारपुर में अमृतपाल सिंह के होने की आध‍िकार‍िक पुष्‍ट‍ि नहीं की गई है।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।