अमृतसर में पुलिस मुठभेड़, दासूवाल गैंग का शूटर घायल

Amritsar News
Amritsar News: अमृतसर में पुलिस मुठभेड़, दासूवाल गैंग का शूटर घायल

क्रिएटिव व्हील्स फायरिंग केस सुलझाने का दावा, दो आरोपी गिरफ्तार

अमृतसर (सच कहूँ न्यूज)। Amritsar News: कमिश्नरेट पुलिस और बदमाशों के बीच देर रात मुठभेड़ हो गई। इस दौरान कुख्यात गैंगस्टर प्रभ दासूवाल गैंग का एक शूटर पुलिस की जवाबी फायरिंग में घायल हो गया। पुलिस ने दावा किया है कि इस मुठभेड़ के साथ ही मकबूलपुरा थाना क्षेत्र में हुए क्रिएटिव व्हील्स शोरूम फायरिंग केस को पूरी तरह सुलझा लिया गया है। मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है, जबकि एक अन्य को नामजद किया गया है।

पुलिस अधिकारियों के अनुसार, 11 अप्रैल की रात अज्ञात बदमाशों ने क्रिएटिव व्हील्स शोरूम पर तीन राउंड फायरिंग की थी, जिससे इलाके में दहशत फैल गई थी। घटना के बाद एफआईआर दर्ज कर तकनीकी निगरानी और खुफिया इनपुट के आधार पर जांच शुरू की गई। जांच के दौरान गिरफ्तार आरोपियों ने खुलासा किया कि वारदात में इस्तेमाल किए गए हथियार उन्होंने सनसिटी, बटाला रोड के पीछे छिपा रखे थे। जब पुलिस टीम हथियार बरामद करने के लिए आरोपियों को मौके पर लेकर पहुंची, तभी एक आरोपी ने पुलिस पार्टी पर फायरिंग कर दी। Amritsar News

अचानक हुई फायरिंग से इलाके में हड़कंप मच गया। पुलिस ने आत्मरक्षा में जवाबी फायरिंग की, जिसमें दासूवाल गैंग का शूटर घायल हो गया। उसे तुरंत काबू कर अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस ने मौके से हथियार भी बरामद कर लिए। पुलिस जांच में सामने आया कि बोहड़ सिंह वारदात के दौरान मोटरसाइकिल चला रहा था, गुरप्रीत सिंह उर्फ लाल ने शोरूम पर गोलियां चलाई थीं और जोबनप्रीत सिंह उर्फ जोबन ने लॉजिस्टिक सपोर्ट और फरार होने में मदद की थी। पुलिस का कहना है कि गैंगस्टर प्रभ दासूवाल कारोबारियों से फिरौती वसूलने के लिए इस तरह की फायरिंग करवा रहा था। Amritsar News

यह भी पढ़ें:– बेलगढ़ क्षेत्र में यमुना का अवैध खनन बना खतरा, सच कहूँ की खबर से प्रशासन ने शुरू की जांच