हिसार में तलवंडी राणा के पास पुलिस मुठभेड़: एक बदमाश घायल

Hisar
Hisar हिसार में तलवंडी राणा के पास पुलिस मुठभेड़: एक बदमाश घायल

हिसार I. सच कहूँ/ श्याम सुन्दर सरदाना । हिसार पुलिस टीम गश्त के दौरान एयरपोर्ट चौक पर तैनात थी कि उसी समय सूचना मिली मोटरसाइकिल सवार दो व्यक्ति हथियारों सहित गांव तलवंडी राणा में कोई वारदात करने की फिराक में है। सूचना विश्वसनीय होने पर पुलिस टीम बिना किसी देरी के गैस प्लांट से गाँव तलवन्डी राणा की तरफ पहुंची तो सामने से एक मोटरसाईकिल तेज स्पीड से आता दिखाई दिया। जिसके नजदीक आने पर मोटर साईकिल चालक ने एकदम सामने पुलिस की गाडी को देख मोटर साईकिल को कच्चे रास्ते पर भगाया। पुलिस टीम ने मोटरसाइकिल का पीछा किया तो दो लड़के मोटरसाइक को कच्चे रस्ते पर गिरा भागे। पुलिस द्वारा पीछा किया जाने पर उन्होंने पुलिस टीम पर जान से मारने की नियत से सीधे फायर किये।

पुलिस द्वारा की जवाबी कार्रवाई में एक लड़के के पैर में गोली लगी। पुलिस ने उसे पिस्तौल सहित काबू किया। नाम पता पूछने पर उसने अपना नाम राजेश उर्फ राठी निवासी गांव फरैण जिला जीन्द बताया। पुलिस ने राजेश उर्फ राठी से एक अवैध पिस्तौल, मैग्जीन और 4 जिंदा कारतूस बरामद किए। साथ ही पुलिस ने दूसरे नाबालिग आरोपी को अभिरक्षा में लिया। नाबालिग से पुलिस ने एक अवैध पिस्तौल .315 बोर और पिस्तौल के चैंबर से खाली खोल बरामद हुआ। मुठभेड़ में घायल आरोपी को चिकित्सा हेतु नजदीक सिविल अस्पताल हिसार में भर्ती करवाया गया। उक्त दोनों आरोपियो पर सरकारी ड्यूटी में बाधा डाल, पुलिस पर जानलेवा हमला कर फायरिंग करने और आर्म्स एक्ट के तहत थाना सदर हिसार में सुसंगत धाराओं के तहत अभियोग अंकित कर कार्रवाई की गई।उप निरीक्षक कर्ण सिंह ने बताया कि पुलिस द्वारा की गई प्रारंभिक जांच में सामने आया कि उक्त आरोपियों ने 1 मई 2025 को हांसी के एक व्यक्ति पर जानलेवा हमला कर फायरिंग की थी। मामले में आगामी कार्रवाई जारी है।