पुलिस की मोबाइल लुटेरों से हुई मुठभेड़, एक गिरफ्तार, दूसरा फरार

Firozabad
Firozabad पुलिस की मोबाइल लुटेरों से हुई मुठभेड़, एक गिरफ्तार, दूसरा फरार

फिरोजाबाद । शिकोहाबाद क्षेत्र में मोबाइल की घटना को अंजाम देने वाले बाइक सवार बदमाशों से पुलिस की मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ के दौरान एक मोबाइल लुटेरे के पैर में गोली लगी जिससे वो घायल हो गए। मुठभेड़ के दौरान अंधेरे का फायदा उठाकर एक बदमाश वहां से भाग गया । पुलिस ने घायल को जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। जानकारी के मुताबिक विशाल पुत्र गैंदालाल निवासी यादव कॉलोनी से गुरुवार की शाम पल्सर सवार बदमाश मोबाइल लूटकर भाग गए । पीड़ित ने घटना की सूचना पुलिस को दी । सूचना पर पुलिस ने जगह जगह सघन वाहन चैकिंग अभियान शुरू किया। पुलिस टीम असुआ रोड़ पर वाहन चेकिंग कर रही थी। तभी पल्सर सवार दो संदिग्ध युवक आते दिखाई दिए। जब पुलिस ने उन्हें रोकने का इशारा किया तो आरोपियों ने पुलिस को चकमा देकर लिंक रोड से होकर पुलिस पार्टी पर फायर कर भागने लगे।

पुलिस की जबाबी फायरिंग में एक गोली मोबाइल लुटेरे के पैर में लगी जिससे वह घायल हो गया । उसकी बाइक गिर गई। वही उसका दूसरा साथी अंधेरे का फायदा उठाकर भाग गया। पुलिस ने बदमाश को पकड़कर तलाशी ली । तलाशी के दौरान बदमाश से 315 बोर का तमंचा, कारतूस, लूटा हुआ मोबाइल बरामद हुआ। पुलिस ने घायल बदमाश का नाम गोपाल पुत्र गिरेंद्र गिहार निवासी गिहार कॉलोनी शिकोहाबाद बताया। जबकि भागे हुए बदमाश का नाम गुट्टन निवासी कांसीराम कॉलोनी बताया।

 एसपी ग्रामीण ने ये बताया

एसपी देहात अखिलेश भदौरिया ने बताया कि पल्सर सवार बदमाश ने यादव कॉलोनी निवासी से गुरुवार की लूट की घटना को अंजाम दिया था। बाइक सवार बदमाशों ने पुलिस के रोकने पर फायरिंग की जिसमें एक बदमाश घायल हुआ है। भागे हुए बदमाश की तलाश की जा रही है। इनका आपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here