सोनाली फोगाट हत्याकांड में साक्ष्य जुटाने में जुटी पुलिस, वीडियोग्राफी करवाई

Sonali Phogat

गोवा पुलिस ने खंगाला घर का कोना-कोना

  • संत नगर वाले मकान छानबीन के लिए सुबह 11 बजे पहुंची गोबा पुलिस की टीम
  • ग्राउंड फ्लोर पर सोनाली के ऑफिस की जांच की

हिसार (सच कहूँ न्यूज)। सोनाली फोगाट हत्याकांड के साक्ष्य जुटाने के लिए गोवा पुलिस की 2 सदस्यीय टीम वीरवार सुबह 11 बजे सोनाली के संत नगर वाले मकान पर पहुंची। गोवा पुलिस अधिकारियों के पास इस मकान की चाबी नहीं थी, इसलिए पुलिस वापस लौट गई। इसके बाद परिजनों को बुलवाकर मकान खुलवाया गया। सोनाली के भाई वतन ढाका और जीजा अमन पुनिया ने ताला खोला और अधिकारियों को लेकर अंदर गए। गोवा पुलिस सबसे पहले घर की ग्रांउड फ्लोर पर रही। ग्राउंड फ्लोर पर सोनाली के ऑफिस की जांच की। इसके बाद टीम ने ऊपरी मंजिल की तलाशी ली। सोनाली के ऊपरी मंजिल के कमरों में काफी अच्छी डेकोरेशन हुई थी। गोवा पुलिस की टीम ने पूरे कमरे की वीडियोग्राफ की। सोनाली और उसके पति की पुरानी तस्वीरों को इंस्पेक्टर थेरॉन डिकोस्टा ने अपने मोबाइल से खींचा।

प्रॉपर्टी के कागजात किए बरामद

सोनाली की कमरे में एक अलमारी में पुरानी वाइन की बोतल मिली। साथ ही तीन-चार गिलास मिले। बैडरूम भी खोलकर देखा। इन कमरों की लंबाई और चौड़ाई भी जांची गई। रेंडम सोफा लगवाए हुए थे, जोधपुर से मंगवाए हुए थे। एक कमरा उसकी बेटी यशोधरा का रखा था। घर से गोवा पुलिस ने सीसीटीवी कैमरों की डिवाइस देखी, परंतु उसे अपने कब्जे में नहीं लिया। गोवा पुलिस ने उसके कार्यालय से प्रॉपर्टी के कागजात बरामद किए। करीब सवा घंटे तक उसने घर के ऊपरी कमरों में भी की। सर्च करने के बाद गोवा पुलिस प्रॉपर्टी के कागजात लेकर निकल गई।

दो बैंक खातों और तहसील से लिया रिकार्ड

गोवा पुलिस की टीम ने दोपहर बाद आईसीआईसीआई बैंक और एसबीआई बैंक में सोनाली के दो बैंक खातों की डिटेल चैक की। टीम ने दोनों खातों से ट्रांजेक्शन का रिकार्ड चैक किया। ताकि यह पता लगाया जा सकें कि सोनाली के खाते में कितना और कहां से पैसा आया और सुधीर के खाते में कितना गया। इसके बाद टीम शाम 4 बजे तहसील कार्यालय में पहुंचे और सोनाली की प्रॉपर्टी की डिटेल खंगाली। करीब एक घंटा प्रॉपर्टी की डिटेल खंगालने के बाद टीम तहसील कार्यालय से रवाना हो गई। हालांकि इस दौरान जांच अधिकारी डेरन डिकोस्टा ने कहा कि वे मामले की डिटेल गोवा में अपने अधिकारियों को भेज चुके हैं।

सोनाली की करोड़ों की जमीन को लीज पर अपने नाम लेना चाहता था सुधीर

पुलिस जांच में सामने आया है कि सोनाली फोगाट का पीए और मुख्य आरोपित सुधीर सांगवान की नजर सोनाली के ढंढूर फार्म हाउस और कृषि भूमि पर भी थी। इसके लिए उसने सोनाली के साथ नजदीकियां भी बढ़ाई। सुधीर सोनाली की करोड़ों रुपये की जमीन को लीज पर अपने नाम लेना चाहता था। सुधीर तहसील में प्रापर्टी की लीज अपने नाम कराने गया मगर किसी न किसी वजह से सोनाली नहीं जा पाईं और तारीख आगे बढ़ती रही। सुधीर ने आखिरी बार 12 अगस्त को हिसार की तहसील में आखिरी बार लीज अपने नाम कराने के लिए टोकन कटाया था। इस संबंध में सोनाली के अधिवक्ता संबंधित दस्तावेजों को गोवा पुलिस को सुपुर्द कर जांच में सहयोग कर रहे हैं।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here