Farmers Lathicharge: पुलिस-किसानों की झड़प, हिरासत में लिए किसान, टिकैत ने कहा, अब देश में बड़ा आंदोलन होगा

Farmers Lathicharge
Farmers Lathicharge पुलिस-किसानों की झड़प, हिरासत में लिए किसान करनाल

करनाल। Farmers Lathicharge कल शाहाबाद में किसानो पर हुए लाठी चार्ज के विरोध में किसान करनाल के बस्ताडा टोल पर बैठ गए है किसानो का कहना है कि टोल को फ्री कराया जायेगा जब तक उनके किसान नेताओं को नहीं छोड़ा जाता व सूरजमुखी का एमएसपी लागु नहीं किया जाता वह धरने पर बैठे रहेंगे। Farmers Lathicharge

वही किसानों के धरने को देखते हुए घरोंडा डीएसपी मनोज कुमार के नेतृत्व में पुलिस फोर्स तैनात कर दी गई है। डीएसपी मनोज कुमार का कहना है कि किसी भी सूरत में टोल को फ्री नहीं होने दिया जाएगा। फिलहाल किसान ओर पुलिस टोल पर डटे हुए है। वहीं राकेश टिकैत का कहना है कि यह पहली बार ऐसा हुआ है जब एमएसपी पर किसानों पर पुलिस ने लाठीचार्ज किया है। अब देश में दिल्ली से बड़ा आंदोलन होगा।

लाठीचार्ज के विरोध में रामायण टोल प्लाजा व सुरेवाला चौक पर पहुंचे किसान | Farmers Lathicharge

जम्मू दिल्ली हाईवे पर सूरजमुखी पर एमएसपी देने की मांग को लेकर नेशनल हाईवे जाम करने के दौरान किसानों पर हुए लाठीचार्ज के विरोध में किसानों ने रामायण टोल प्लाजा व चंडीगढ़ रोड पर सूरेवाला चौक पर इकट्ठा होना शुरू कर दिया है। जैसे ही किसानों ने किसान यूनियन ग्रुप में अपने साथी किसानों के समर्थन में इकट्ठा होने के लिए कॉल की तो तुरंत पुलिस व प्रशासन अलर्ट मोड पर आ गया। वही किसानों ने भी नेशनल हाईवे नंबर 9 पर रामायण टोल प्लाजा पर इकट्ठा होना शुरू कर दिया। किसानों की योजना नेशनल हाईवे नंबर 9 व चंडीगढ़ हाईवे को बंद करने की है। किसान नेताओं का कहना है कि एक तरफ तो राज्य सरकार सूरजमुखी की फसल पर एमएसपी देने के लिए तैयार नहीं है वहीं दूसरी ओर जम्मू दिल्ली हाईवे को जाम करने के दौरान चंडीगढ़ एंड पंजाब हाई कोर्ट के आदेश का हवाला देकर निर्दोष किसानों पर बेरहमी से लाठियां बरसाई गई हैं। Farmers Lathicharge

इसे किसी भी सूरत में सहन नहीं किया जाएगा। ध्यान रहे कि कुरुक्षेत्र में जम्मू-दिल्ली हाईवे पर बैठे किसानों पर लाठी चार्ज होते ही हरियाणा विधानसभा में विपक्ष के नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने भी किसानों के समर्थन में बयान जारी किया। वही देर रात होते-होते किसानों ने भी इस आंदोलन को अभी रात को ही शुरू करने के लिए किसानों को बुलाना शुरू कर दिया। इससे पहले किसानों की योजना बुधवार सुबह रामायण टोल प्लाजा पर इकट्ठा होकर भविष्य की रणनीति तय करने की थी। हरियाणा के किसान पहले से ही महिला पहलवानों के समर्थन में खफा चल रहे थे। दूसरी ओर सूरजमुखी की फसल पर एमएसपी का भाव ने मिलने से भी नाराज थे। Farmers Lathicharge

इसी मामले को लेकर मंगलवार को जम्मू दिल्ली हाईवे पर किसानों ने एकत्रित होकर नेशनल हाईवे जाम किया। किसान नेताओं का कहना है कि यदि सरकार सूरजमुखी की फसल पर एमएसपी नहीं देना चाहती तो उन्हें किसानों पर बेरहमी से लाठियां नहीं बरसाने चाहिए थी। सुरेवाला चौक वेयर रामायण टोल प्लाजा पर इकट्ठा होने के साथ-साथ किसानों ने रोहतक में मदीना टोल प्लाजा पर भी इकट्ठा होना शुरू कर दिया है। हरियाणा में जब जब भी किसानों और पुलिस के बीच टकराव हुआ है। Farmers Lathicharge

इन्हीं मुख्य स्थानों पर किसान आंदोलन लंबे समय के लिए चलते आए हैं। अब देखना यह होगा सूरजमुखी के एमएसपी मामले पर सरकार झुकेगी किसान। मामला कुछ भी हो नुकसान आम जनता को झेलना पड़ेगा। जैसे ही किसानों ने हाईवे जाम करने के लिए एकत्रित होना शुरू किया तो वैसे ही अपने गंतव्य की ओर लौट रहे राहगीरों को मुश्किलों का सामना करना पड़ा। अभी तक पुलिस, प्रशासन व सरकार इस मामले को चुप्पी भरे नजरिए से देख रही है। लेकिन किसान फिर से आंदोलन के मूड में दिखाई दे रहे हैं।