
हिसार (सच कहूँ/संदीप सिंहमार)। Youtuber Jyoti Malhotra News: पाकिस्तान की जासूस बनी हिसार की ब्लॉगर एवं यूटूबर ज्योति मल्होत्रा की गिरफ्तारी ने एक बार फिर से देश में सुरक्षा और जासूसी के मामलों को चर्चा का विषय बना दिया है। वर्तमान में ज्योति 5 दिन के पुलिस रिमांड पर चल रही है। इस दौरान हिसार पुलिस ज्योति से गहन पूछताछ कर रही है। हिसार के पुलिस अधीक्षक शशांक कुमार सावन ने पुष्टि की है कि ज्योति को एक पाकिस्तानी नागरिक के साथ लगातार संपर्क रखने और संवेदनशील जानकारी साझा करने के आरोप संलिप्त पाई गई है।
इस संबंध में हिसार पुलिस को केंद्रीय खुफिया एजेंसियों से इनपुट मिले थे। इन्हीं इनपुट के आधार पर जाँच का दायरा बढ़ाते हुए ज्योति सलाखों के पीछे पहुँची है। ये जानकारियाँ यह संकेत देती हैं कि ज्योति न केवल अंदरूनी सुरक्षा के लिए खतरा बन चुकी है, बल्कि उसका अंतर्राष्ट्रीय संपर्क भी बेहद संदिग्ध है। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि ज्योति पहले पाकिस्तान और एक बार चीन भी जा चुकी है, जो उसके गतिविधियों की गंभीरता को उजागर करता है।
सोशल मीडिया से शुरू हुआ जासूसी का डर्टी गेम | Youtuber Jyoti Malhotra
ज्योति के मामले में एक महत्वपूर्ण पहलू यह है कि उसे संभावित जासूसी के इरादे से चुनिंदा सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर के रूप में भर्ती किया गया था। यहीं से शुरू हुआ ज्योति का जासूसी का खेल। आज के डिजिटल युग में सोशल मीडिया एक शक्तिशाली उपकरण बन चुका है, जिसका गलत इस्तेमाल संभव है। ऐसे में किसी भी व्यक्ति, खासकर युवाओं, को इसके प्रभाव का सही समझ होना जरूरी है। गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने ज्योति को पांच दिन की रिमांड पर लिया है, ताकि उससे पूछताछ की जा सके और उसके वित्तीय विवरणों का विश्लेषण किया जा सके। यह जांच इस बात को स्पष्ट करने के लिए आवश्यक है कि क्या ज्योति का इन गतिविधियों में कोई आर्थिक लाभ या नेटवर्क है।
मार्च में पाकिस्तान यात्रा के बाद चीन गई तब हुआ शक
ज्योति मल्होत्रा यह बात कबूल कर चुकी है कि उसके संबंध पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी से हैं। वह पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी को भारत के गुप्त सैन्य स्थानों की जानकारी भी साझा करती थी। इस मकसद से वह 3 बार पाकिस्तान की यात्रा पर भी गई। जब वह पाकिस्तान की यात्रा से आते ही चीन की यात्रा पर गई तो तभी भारतीय सुरक्षा एजेंसियों को ज्योति मल्होत्रा पर शक हो गया था। तभी से उसकी इनकम व संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रखी जाने लगी थी। ऐसे गंभीर मामलों में अत्यंत आवश्यक है कि समाज जागरूक रहे। Youtuber Jyoti Malhotra
किसी भी व्यक्ति को संवेदनशील जानकारी साझा करने या विदेशी संपर्कों के बारे में सतर्क रहना चाहिए। भारतीय सुरक्षा एजेंसियों की भूमिका इस नज़रिए से भी महत्वपूर्ण है कि वे समय रहते ऐसे मामलों को रोक सकें और सुरक्षा को सुनिश्चित कर सकें।ज्योति मल्होत्रा का मामला एक गंभीर जासूसी नेटवर्क की संभावनाओं को उजागर करता है। हमें चाहिए कि हम ऐसे मामलों पर चर्चा करें और समाज के सभी वर्गों को इनके प्रति संवेदनशील बनाएं। यह सिर्फ एक व्यक्ति का मामला नहीं है, बल्कि राष्ट्रीय सुरक्षा का मामला है, जिसमें सभी का सहयोग आवश्यक है।
यह भी पढ़ें:– तेज गति से चल रहा अंडरब्रिज कार्य, सवा आठ करोड़ रुपए की आएगी लागत