समाज के बीच में रहकर अच्छा कार्य करने वालों काफी आवश्यकता – एसएसपी
- सामाजिक क्षेत्र में अच्छा कार्य करने वालों तथा अधिकारियों का हुआ सम्मान
फिरोजाबाद (सच कहूँ न्यूज़)। Firozabad News: प्रेस क्लब फिरोजाबाद द्वारा बुधवार को पुलिस लाइन सभागार में एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया। इस गोष्ठी में जनपद की कानून-व्यवस्था को संभालने वालों के अलावा सामाजिक, शिक्षा के क्षेत्र में अहम योगदान देने वालों को सम्मानित किया गया। गोष्ठी में विभिन्न मीडिया संस्थानों के रिपोर्टर, पुलिस विभाग के अधिकारी तथा अन्य लोग मौजूद रहे। Firozabad News
कार्यक्रम के दौरान पत्रकारों ने प्रशासन और मीडिया के बीच नियमित संवाद पर बल दिया। इस मौके पर कहा कि पत्रकार और पुलिस दोनों ही समाज की बेहतरी के लिए अपने-अपने कर्तव्यों का निर्वहन करते हैं। एसएसपी सौरभ दीक्षित ने भी पत्रकारों द्वारा उठाए गए मुद्दों पर गंभीरता से विचार करने का आश्वासन दिया। गोष्ठी में शिकोहाबाद नगर में पिछली कई वर्षों से रोटी बैंक संस्था का संचालन करने वाले समाजसेवी राजीव गुप्ता व राजकुमार अग्रवाल को शील्ड व पटका पहनाकर सम्मानित किया गया। Firozabad News
वहीं शिक्षा के क्षेत्र में अहम योगदान देने वाले किड्स कार्नर स्कूल के संचालक मयंक भटनागर तथा ब्लड बैंक से जुड़े रक्तवीर के नाम से विख्यात अमित गुप्ता को भी सम्मानित किया गया। इस दौरान एसएसपी ने कहा कि जिन लोगों को आज उनके द्वारा सम्मानित किया जा रहा हैं, वाकई उन्होंने काफी अच्छा कार्य समाज के बीच में रहकर किया है। ऐसे लोगों की समाज को काफी आवश्यकता है। इस मौके पर प्रेस क्लब फिरोजाबाद के अध्यक्ष जितेंद्र शर्मा, उपाध्यक्ष देवेंद्र सिंह चौहान समेत कई मीडियाकर्मी मौजूद रहे। Firozabad News
यह भी पढ़ें:– विधानसभा अध्यक्ष हरविन्द्र कल्याण ने गांव ढाकवाला गुजरान और लालूपुरा में यमुना तटबंधों का किया दौरा