Bokaro Encounter: बोकारो में पुलिस-नक्सली मुठभेड़, दो नक्सली ढेर

Encounter with Security Forces

Police-Naxalite encounter in Bokaro: बोकारो (झारखंड)। बोकारो जिले के गोमिया थाना क्षेत्र अंतर्गत बिरहोरडे़रा के सघन वनों में बुधवार प्रातः पुलिस बलों और नक्सलियों के बीच भीषण मुठभेड़ हुई। इस कार्रवाई में सुरक्षा बलों ने दो नक्सलियों को ढेर कर दिया। दोनों के शव घटनास्थल से बरामद किए जा चुके हैं। मुठभेड़ के दौरान केंद्रीय रिज़र्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) की कोबरा-209 बटालियन का एक वीर जवान भी शहीद हो गया। वर्तमान में क्षेत्र में सघन तलाशी अभियान जारी है और पुलिस दल अन्य छिपे नक्सलियों की खोज में लगे हुए हैं। Bokaro Encounter News

पुलिस सूत्रों के अनुसार, बिरहोरडे़रा क्षेत्र में नक्सलियों की उपस्थिति की गुप्त जानकारी मिलने पर बुधवार तड़के विशेष सर्च ऑपरेशन प्रारंभ किया गया था। लगभग सुबह छह बजे सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच आमना-सामना होते ही दोनों ओर से गोलीबारी शुरू हो गई। जवाबी कार्रवाई में सुरक्षाबलों ने दो नक्सलियों को मार गिराया। इनमें से एक नक्सली वर्दी में था, जबकि दूसरा साधारण वस्त्रों में पाया गया। घटनास्थल से एक एके-47 राइफल भी जब्त की गई है। मृत नक्सलियों की शिनाख्त अब तक नहीं हो सकी है।

इस मुठभेड़ में कोबरा-209 के एक जवान को गंभीर चोटें आईं

इस मुठभेड़ में कोबरा-209 के एक जवान को गंभीर चोटें आईं। उन्हें उपचार हेतु तत्काल अस्पताल ले जाया गया, किंतु मार्ग में ही उन्होंने वीरगति प्राप्त की। राज्य पुलिस ने वर्ष 2025 में झारखंड को नक्सलवाद से मुक्त कराने का संकल्प लिया है। प्राप्त आंकड़ों के अनुसार, इस वर्ष अब तक हुई मुठभेड़ों में 16 नक्सली मारे जा चुके हैं, जबकि लगभग 10 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया है।

विगत वर्ष 2024 में पुलिस द्वारा कुल 244 नक्सलियों को गिरफ्तार किया गया था। उस वर्ष की मुठभेड़ों में 9 नक्सली मारे गए थे और 24 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण कर समाज की मुख्यधारा में लौटने का निर्णय लिया था। आत्मसमर्पण करने वालों में 4 जोनल कमांडर, 1 सब-जनरल कमांडर एवं 3 एरिया कमांडर शामिल थे। Bokaro Encounter News

Muzaffarnagar objectionable post: मुजफ्फरनगर में कांवड़ियों के खिलाफ आपत्तिजनक सोशल मीडिया पोस्ट करन…